Blog
थानेदारों का बदला प्रभार,एसपी ने किया फेरबदल,देखिए सूची

खासखबर बिलासपुर। एसपी रजनेश सिंह ने जिले में कुछ थानेदारों के बीच फेरबदल किया है। इसमें सिविल लाइन ,सरकंडा ,सिटी कोतवाली,सीपत और सिरगिट्टी में थानेदार को बदला गया है। बता दे कि काफी दिनों से एसपी फेरबदल करने के मूड में थे। इसी वजह से छुट्टी से आने के बाद एसपी ने कुछ थानेदारों की जिम्मेदारी बदलाव किया है। हालाकि इसमें सकरी में कोई नया इंस्पेक्टर पदस्थ नहीं किया गया है। इसी तरह चकरभाठा थाना को भी एक सब इंस्पेक्टर के भरोसे छोड़ दिया गया है। देखिए सूची