Blog
मेडिकल दुकान में 60 हजार की चोरी
बिलासपुर। मेडिकल दुकान में चोरी हो गई। किसी अज्ञात चोर ने खिड़की को तोड़कर अंदर घुसकर नगदी 60 हजार रुपए समेत अन्य समान चोरी कर भाग गए। संचालक की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। सकरी पुलिस ने बताया कि ग्राम लिदरी पोआ जरौंधा निवासी पोषण सिंह क्षत्रीं ग्राम काठाकोनी मे सावंत दास मानिकपुरी के मकान में श्री ओंमकार मेडिकल दुकान चलाते हैं। बीते 29 नवंबर की रात 10.15 बजे वे मेडिकल दुकान में ताला लगाकर अपने घर चले गए थे। 30 नवंबर की सुबह 9.30 बजे दुकान खोलकर अंदर प्रवेश किया तो सामान बिखरा पड़ा था। पीछे तरफ का रोशन दान टूटा हुआ था। उन्होंने गल्ला की जांचा की तो उसमे रखे नगदी 60 हजार रुपए, आधारकार्ड,पेनकार्ड ,एटीएम कार्ड ,ड्रग लायसेंस ,चेकबुक चोरी हो गई थी।