केंद्रीय विद्यालय SECL झगराखंड में हुआ दो दिवसीय स्काउट एवं गाइड कैंप का आयोजन

झगराखंड।केंद्रीय विद्यालय झगराखंड परिसर में स्काउट एवं गाइड प्रवेश,प्रथम एवं द्वितीय सोपान प्रशिक्षण एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें केंद्रीय विद्यालय झगराखंड के 44 स्काउट एवं 32 गाइड ने भाग लिया | इसमें स्काउट मास्टर राजेंद्र पाल चौधरी , पियर साय, विनोद कुमार अहिरवार एवं गाइड कैप्टेन ज्योतिलता नाथ एवं नेहा दास के द्वारा सभी विद्यार्थियों को स्काउट एवं गाइड की ट्रेनिंग दी गई स्काउट दल नायक के द्वारा स्काउट ध्वज फहराया गया ,स्काउट प्रार्थना तथा झंडा गीत प्रस्तुत किया गया | विद्यालय प्राचार्य बी.एस.श्रीवास्तव ने लार्ड बेडेन पावेल के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर दो दिवसीय शिविर का शुभारम्भ किया | वही कैंप फायर के दौरान सभी स्काउट्स एवं गाइड्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत समूह गीत , समूह नृत्य एवं कहानियां आदि प्रस्तुत की | स्काउट एवं गाइड ने कैंप में टेंट और मचान आदि बनाये | कैंप फायर आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि डी.पी.चौबे एवं प्राचार्य महोदय ने विद्यालय परिवार की ओर से संदेश जारी किया कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्र छात्राओं का बौद्धिक विकास होने के साथ-साथ देश सेवा , समाज सेवा के प्रति भी रुझान बढ़ता है उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर प्रोत्साहित किया इस कार्यक्रम में विद्यालय के स्काउट मास्टर राजेंद्र पाल चौधरी , पीयर साय , विनोद कुमार अहिरवार एवं गाइड कैप्टन ज्योति लता नाथ, नेहा दास एवं विद्यालय के शिक्षक गण मौजूद रहे | कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य बी.एस.श्रीवास्तव , समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं स्काउट गाइड का विशेष सहयोग रहा |