तांबे का तार और बैटरी चोरी करने वाले एक नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

बिलासपुर। दो जगहों पर मौका पाकर चोरी करने वाले नाबालिग समेत 3 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।पकड़े गए चोरों के पास से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।
चकरभाठा पुलिस ने बताया कि रॉयल एलिजेन्स कालोनी बोदरी चकरभाठा में रहने वाले रोमहर्ष शर्मा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया दिनांक 14 दिसंबर को कोई अज्ञात चोरों ने घर के अंदर घुसकर नल ,गिफ्ट समान ,डिनर सेट,एवं अन्य सामान को चोरी कर ले गया है ।इसी तरह पटेल मोहल्ला तोरवा में रहकर सत्या सर्विसिंग सेंटर ट्रांसपोर्ट नगर चकरभाठा में काम करने वाले कोमल प्रसाद भोई ने भी रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात चोर ने तांबा तार मशनिरी समान , बैटरी एवं अन्य समान चोरी करके ले गया है।
दोनों प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अलग अलग अपराध कायम कर विवेचना में लिया। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना से टीम तैयार कर एसीसीयू के स्टाफ के सहयोग से अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए माल को बरामद करने के लिए आरोपियों की तलाश में जुटे रहे। इसी बीच पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि अज्ञात चोर चोरी के माल को बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर चकरभाठा पुलिस और एसीसीयू की टीम ने चोरी गये मशरूका जप्त करके आरोपी रूपेश साहू पिता धनुष राम साहू उम्र 24 साल,देवेंद्र गोड पिता सोमवार सिंह गोड़ उम्र 19 साल साकिन मन्नाडोल तिफरा और
एक विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध कार्यवाही किया है । जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया है।