सहस्त्रधारा के रूप में श्रद्धालुओं पर आज बरसेंगी अमृत की बूंदे….

अनुरागी धाम में आज लगेगा विशाल भंडारा,विधायक धरमलाल कौशिक और सुशांत शुक्ला सहित साधु संतों का रहेगा जमावड़ा..
9 दिवसीय अखंड नवधा रामायण का होगा समापन..
बिलासपुर। मुंगेली जिले के सरगांव के नजदीक छोटा सा गांव मोतिमपुर इन दिनों धार्मिक आस्था का केंद्र बना हुआ है। आसपास के 40 से अधिक गांव के लोग यहां प्रतिदिन नवधा रामायण सुनने और भजन, आरती में शामिल हो रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों से यह स्थल आस्थावानो के लिए पहली पसंद बना हुआ है। आध्यात्म,पर्यटन,पर्यावरण, नदियों का संगम, रंग बिरंगे फूलों की बगिया, गार्डन,ग्रामीण संस्कृति,मेला और न जाने यहां लोगों को क्या नहीं देखने को मिल रहा है। 29 दिसंबर 2024 से अनुरागी धाम मोतिमपुर में शुरू श्री अखंड नवधा रामायण समारोह मानस यज्ञ 19 वें वर्ष का आज मंगलवार को विशाल भंडारे के साथ समापन किया जाएगा। हर वर्ष की भांति इस बार भी संत शिरोमणि सच्चिदानंद सद्गुरु स्वामी अनुरागी जी के स्नेह आंचल में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के स्नेह में श्री अखंड नवधा रामायण समारोह का आयोजन 29 दिसंबर से किया जा रहा है। प्रतिदिन यहां दूरदराज से आई हुई मानस मंडलियों द्वारा नवधा रामायण का वाचन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु इस रामायण पाठ का श्रवण कर रहे है। हर साल की तरह इस बार भी 7 जनवरी 2025 मंगलवार को हवन सहस्त्रधारा कन्या भोज के साथ ही विशाल भंडारे का समापन किया जाएगा। इसके पहले 6 जनवरी की शाम को कलश यात्रा निकाली गई जो नदी से जल लेकर वापस कथा स्थल पहुंची। 7 जनवरी की सुबह 10:30 बजे आरती 12:00 बजे सहस्त्र धारा कन्या भोज के बाद दोपहर 1:00 से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है,

जिसमें इस बार भी 40 हजार से अधिक की संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा प्रसाद ग्रहण करने की संभावना जताई जा रही है। मालूम हो कि अनुरागी धाम मोतिमपुर के आसपास के लगभग 40 गांव से अधिक श्रद्धालु यहां आकर जुटते हैं और नवधा रामायण के साथ-साथ विशाल भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम में देशभर से साधु संतों की यहां भीड़ रहेगी। जिसमें वृंदावन से पुरुषोत्तम महाराज,चित्रकूट धाम से राधेश्याम महाराज,रतनपुर राम टेकरी से श्री शुक्ला महाराज के अलावा अन्य स्थलों के साधु संत यहां अपना आशीष देने मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देश और विदेश के श्रद्धालु,श्री अनुरागी जी के अनुयाई यहां इकट्ठे होते हैं।

इस बार भी मुंबई,पुणे,गुजरात,दिल्ली, बेंगलुरु,कोलकाता,मध्य प्रदेश के अलावा ऑस्ट्रेलिया से भी बाबा के भक्त आकर इस कार्यक्रम में भाग ले रहे है। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के तमाम पदाधिकारी और सदस्यों के अलावा बाबा अनुरागी जी के अनन्य भक्त जुटे हुए हैं।
