महापौर के दावेदार के रूप में अधिवक्ता लक्की यादव का नाम सामने आया
दावेदारी करने वालो ने लगाया एप्रोच
बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव के आरक्षण होने के बाद प्रदेश में महापौर का चुनाव लड़ने वाले दावेदारों ने टिकिट के लिए एडी चोटी एक कर दी है। टिकिट के दावेदार अपने नेता और और करीबी के माध्यम से एप्रोच लगाने लगे है।
रहा सवाल बिलासपुर से तो यहां पर भी अब ओबीसी वर्ग को लेकर कई दावेदार सामने आ रहे है। और लोगो ने अपने स्तर से प्रयास करना भी शुरू कर दिया है।लेकिन एक नाम बिलासपुर में भी उभर रहा है जिसमें लोग सहमति भी जता रहे है।
दरअसल हम बात कर रहे है लक्की यादव की,
जिन्होने कांग्रेस के लिए एकजुट होकर और समर्पित होकर काम किया। जिसने हर चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियो के लिए मदद की है। यही कारण है कि लक्की यादव महापौर के दावेदार के रूप में युवा नाम सामने आ रहा है। बता दे कि पेशे से अधिवक्ता
लक्की यादव कांग्रेस में जिला अध्यक्ष कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ बिलासपुर, एवं पूर्व प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ,पूर्व ब्रांड एंबेसडर नगर पालिका निगम बिलासपुर स्मार्ट सिटी रह चुके है। और सबसे बड़ी बात कि भूपेश बघेल के अलावा कांग्रेसियों के दिग्गज नेताओं की पसंद भी है।जिनका लगभग सभी से करीबी संबंध है।
खासखबर छत्तीसगढ़ से बात करते हुए लक्की यादव ने बताया कि अगर महापौर का टिकिट मिलेगा और मौका मिला चुनाव लड़ने का तो जरूर लड़ा जाएगा और चुनाव जीतकर नगर निगम में कांग्रेस का परचम लहराया जाएगा। इसके साथ बिलासपुर शहर के विकास में किसी तरह की कोई कमी नहीं होगी। प्राथमिकता के तौर पर उन्होंने बताया कि साफ सफाई,पानी,बिजली,सड़क और अन्य मूलभूत सुविधाएं देना पहली प्राथमिकता रहेगी।जिसके लिए मिलकर काम किया जायेगा।