Blog

सबमर्सिबल पम्प, वेल्डिग मशीन चोरी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

दो अलग-अलग स्थानों में किये गये चोरी के माल को किया बरामद

बिलासपुर। प्रार्थी शिवकुमार राज निवासी सॉधीपारा रतनपुर व उमाशंकर यादव निवासी खॅुटाघाट रतनपुर ने रतनपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि खॅुटाघाट रतनपुर के पास दो अलग- अलग फार्म हाउस से एक टुल्लू पम्प, एक दीवान, वेल्डिंग मशीन, कटर मशीन, केबल वायर तथा खेत में लगे सबमर्सिबल पम्प को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कायम कर चोरी की मशरूका व अज्ञात चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए टीम लगाई गई।इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खूंटाघाट में रहने वा एक व्यक्ति उसी दिन घूमते हुए देखा गया था। पुलिस ने ग्राम खॅुटाघाट निवासी पुरूषोत्तम पटेल के उपर संदेह व्यक्त करने पर संदेही को अभिरक्षा में लेकर पुलिस ने पुछताछ की। आरोपी ने दोनों स्थानों से मशरूका चोरी करना व भरारी निवासी जयकिशन ऊर्फ गोलू साहू के पास बिक्री करना बताया। पुलिस ने चोरी की मशरूका की खरीदी करने वाले आरोपी जयकिशन साहू से एक टुल्लू पम्प, एक दीवान, वेल्डिंग मशीन, कटर मशीन, केबल वायर को व सबमर्सिबल पम्प को आरोपी पुरूषोत्तम पटेल से बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

02:52