सिटी कोतवाली में लावारिश हालत में पड़े 20 मोटर साइकिल की होनी है नीलामी
न्यायलय अनुविभागीय दंडाधिकारी जशपुर द्वारा जारी किया गया ईश्तहार
रक्षित केंद्र जशपुर में दिनांक 22.01.25 को की जावेगी नीलामी
बोली लगाने हेतु 2000 रु जमानत राशि निर्धारित
जशपुर। जशपुर के समस्त ग्रामवासियों को सूचित किया जाता है, कि पूर्व दिनांक 24.10.2024 को थाना जशपुर में लावारिश हालत में पड़े कुल 212 वाहनों की नीलामी प्रक्रिया किया गया था। जिसमें कुल 192 वाहनों की बोलीकर्ता द्वारा बोली लगाया गया। शेष कुल 20 नग मोटर सायकल वाहन का बोलीकर्ता द्वारा ऑफसेट मूल्य ज्यादा होने के कारण बोली कर्ताओं द्वारा उक्त 20 नग मोटर सायकल की बोली नहीं लगाई गई थी। अतः पुनः शेष 20 वाहनों (मोटर सायकल) की नीलामी दिनांक 22/01/2025 को पुलिस लाईन जशपुर में की जावेगी। जिस किसी को नीलामी में भाग लेना हो वे जमानत राशि 2000 रु जमा कर नीलामी में भाग ले सकते है।
नीलामी संबंधी समस्त विवादो का निराकरण पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा किया जावेगा।