Blog

कांग्रेसी बोले,बर्दाश्त नहीं करेंगे आरक्षण की कटौती….चाहे तो फिर से करेंगे आंदोलन…संविधान के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं होगा बर्दाश्त

हजारों की संख्या में कांग्रेसियों ने दी गिरफ्तारी

पुलिस मैदान को बनाया गया खुली जेल..

बिलासपुर । जिला कांग्रेस कार्यकर्ता नेताओं ने जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी और विजय पांडेय की अगुवाई में करीब सैकड़ों की संख्या में लोगों के साथ सिविल लाइन थाना का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके पहले कांग्रेस नेताओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय में भाषणबाजी किया।कांग्रेसियों ने भारी भीड़ के साथ नेहरू चौक राजेंद्र नगर चौक से होते हुए सिविल लाइन थाना पहुंचकर आरक्षण कटौती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


कांग्रेस नेताओं ने एकजुट होकर अनुसूचित जाति जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण अधिकारों की कटौती का आरोप लगाया। कांग्रेस के दिग्गज नेता शैलेश पांडे,प्रमोद नायक,जयंत मनोहर दिलीप लहरिया, त्रिलोक श्रीवास निर्वर्तमान मेयर रामशरण ,तैयब हुसैन लक्ष्मी नाथ साहू विनोद साहू अरविंद शुक्ला,जावेद मेमन और सभी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान के अनुरूप आरक्षण की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के खिलाफ अन्याय किया है। त्रिस्तरीय पंचायत आरक्षण प्रक्रिया का गलत तरीके से संशोधन कर लागू किया गया है। सिविल लाइन पहुंचते ही कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने सामूहिक रूप से गिरफ्तार कर खुली जेल पुलिस लाइन मैदान में रखा।जहां पर
कांग्रेसियों ने हल्ला बोल प्रदर्शन करके माहौल बनाया ।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी बोले सरकार अपने वायदे से भटकी

विजय केशरवानी ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने चुनाव के पहले वादा किया था कि सरकार बनते ही हम आरक्षण का दायरा 50% कर देंगे ..लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत और निकाय चुनाव आते ही प्रदेश सरकार का किया गया वादा जुमला साबित हुआ है …विष्णु देव सरकार ने आरक्षण नियमों में संशोधन कर ओबीसी के अधिकारों का हनन किया है .. विजय केशरवानी ने त्रिस्तरीय पंचायत के लिए किए गए आरक्षण आंकड़ों को पेश किया। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत बिलासपुर में मात्र एक सीट अन्य पिछड़ा वर्ग को दिया है।जबकि चार जनपद पंचायत में एक भी स्थान पिछड़ा वर्ग के हिस्से में नहीं आया है। केशरवानी ने पंच सरपंच के आंकड़ों को भी पेश किया।

पूर्व मेयर रामशरण बोले,संविधान के खिलाफ किसी भी कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

पूर्व मेयर रामशरण यादव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने बयान दिया है की अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को सामान वर्ग की सीट में स्थान दिया जाएगा । सवाल उठता है कि सामान्य वर्ग कहां जाएगा। यदि ऐसा किया गया तो हम दोबारा सड़क पर उतरेंगे । हमारी मांग है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान में आरक्षण का जो प्रावधान है। प्रदेश सरकार संविधान का पालन करें। संविधान के खिलाफ किसी भी कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पूर्व विधायक शैलेश पांडे बोले,एसटी एससी ओबीसी और सामान्य वर्ग के आरक्षण में सेंधमारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता आरक्षण मुद्दे को लेकर अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं। पहले तो पिछड़ा वर्ग के आरक्षण अधिकार को छीना,और अब कानूनी कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं,शैलेश पांडे ने कहा कि ना हम किसी पर आरोप लगा रहे हैं और ना ही हम अत्याचार सहने को तैयार है, हमारी मांग है कि भारतीय संविधान में दिए गए संपूर्ण अधिकार सबको प्राप्त हो, ऐ एसटी एससी ओबीसी और सामान्य वर्ग के आरक्षण में सेंधमारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शैलेश पांडे ने बताया इसके पीछे की मुख्य वजह सरकार जनता के आक्रोश से डर चुकी है यही कारण है कि बेवजह आरक्षण प्रक्रिया में संशोधन कर विपक्ष को प्रताड़ित किया जा रहा है। लेकिन हम हार मानने वालों में से नहीं है।

कांग्रेसियों ने रैली निकाली युवा कांग्रेस बाइक रैली निकाले

इसके पहले सभी कांग्रेस नेता जिला कांग्रेस कार्यालय से रैली निकाल कर सिविल लाइन थाना पहुंचे। साथ ही युवा वर्ग ने मोटरसाइकिल निकालकर अन्य पिछड़ा वर्ग और आरक्षण में किए गए घोटाले को संविधान विरोधी बताया।

शहर अध्यक्ष विजय पांडे बोले,पिछड़ा वर्ग, एसटी,एससी या सामान्य वर्ग के अधिकारों से घोटाला किया गया तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा

कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि लगभग 2000 से अधिक लोगों ने गिरफ्तारी दिया है। प्रदेश कांग्रेस के आदेश अनुसार सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ स्तर गिरफ्तारी दिया है ।
यदि सरकार अपनी आदतों से बाज नहीं आती है तो अन्य पिछड़ा वर्ग, एसटी,एससी या सामान्य वर्ग के अधिकारों से घोटाला किया गया तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा

सिविल लाइन थाना बना पुलिस छावनी

सिविल लाइन थाना के चारों तरफ पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। इसके लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। कांग्रेसियों के आगमन के पहले ही पूरी तरह से तैयारिया कर ली गई थी। इसी कारण सभी डायवर्ट करके पुलिस ग्राउंड में गिरफ्तार किया गया।

कांग्रेसियों के प्रदर्शनी शहर के कई मार्ग और चौक में लगा रहा जाम

कांग्रेसियों के प्रदर्शन से शहर के कई चौक और सड़क मार्ग पर ट्रैफिक जाम बना रहा,इससे आने जाने वालो को घंटों जाम में फंसना पड़ा और समस्याओं का सामना करना पड़ा। हालांकि ट्रैफिक रूट को डायवर्ट किया गया था लेकिन फिर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।जिसके कारण पुलिस को भी भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।

एक तरफ उप राष्ट्रपति और दूसरी तरफ कांग्रेस का प्रदर्शन

देखा जाए तो एक तरफ उप राष्ट्रपति का आगमन था और दूसरी तरफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन,इससे पुलिस का सिरदर्द भी बढ़ा रहा । दोनों तरफ देखने के नाम से पुलिस भी इधर से उधर होती रही।
जिसकी चर्चा चारों तरफ होती रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

00:24