Blog

स्वर्गीय V.D. & A.D . आवटी मेमोरियल अंडर 16 जिला स्तरीय अंतरशालेय ड्यूज‌ बाल क्रिकेट प्रतियोगिता

बिलासपुर। क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा आयोजित स्व. वी. डी .एवं ए. डी. अवटी मेमोरियल अंडर 16 इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें आज के मुख्य अतिथि के रूप में श्री एस.के.जैना स्वामी, डायरेक्टर, आधारशिला विद्या मंदिर, एवं श्री विपिन श्रीवास्तव जी, पूर्व वायुसेना अधिकारी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता का आज के दिन का पहले प्रतियोगिता का तीसरा मैच सुबह 9:00 बजे अचीवर्स पब्लिक स्कूल बनाम कृष्णा पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया ।

जिसमें कृष्णा पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 25 ओवर में 23.5 ओवर खेल कर 170 बना कर पूरी टीम आउट हो गई।

कृष्णा पब्लिक स्कूल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ने सबसे अधिक आरव राय ने 41 रनों का योगदान दिया केवीएस शिखर ने 20 रन बनाएं और पुलकित चंद्राकर ने 17 रनों का योगदान दिया।

अचीवर पब्लिक स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए त्रिशिर भगवानी ने चार विकेट यश सिंह ठाकुर ने तीन विकेट और अलंकृत साहू ने दो विकेट प्राप्त किया।

इसके पश्चात अचीवर्स पब्लिक स्कूल ने 171 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.4 ओवर में मात्र 76 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई अचीवर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हम वर्मा ने सबसे अधिक 33 रनों का योगदान दिया इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छुपाया।

कृष्णा पब्लिक स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए आरव राय और पुलकित चंद्राकर ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।

इस तरह कृष्णा पब्लिक स्कूल ने यह मैच 94 रनों के विशाल स्कोर से जीत दर्ज की।
मैच के निर्णायक दी बालाजी कुमार सुजाता भगत और विक्रांत सिंह स्कोर महेश दत्त मिश्रा, मोहम्मद जाकिर एवं मोईन मिर्जा थे मैच के ऑब्जर्वर आसिफ अली एवं आशीष लहरें थे।

इसके पश्चात आज दूसरा मैच ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल वर्सेस सेंट जेवियर स्कूल के मध्य खेला गया ।

जिसमें सेंट जेवियर्स ने टॉस जीत का पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में नौ विकेट खोकर 140 रन बनाएं।
ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हर्षित नोटानी ने 29 रन नव्या वाशवानी ने 25 रन बऔर श्रेयांश अग्रवाल ने 17 रनों का योगदान दिया ।

सेंट जेवियर स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए इंद्रेश ने पांच विकेट और वीर तिवारी ने दो विकेट प्राप्त किया।

इसके पश्चात सेंट जेवियर्स ने 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 25 ओवर में 120 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।
सेंट जेवियर्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ऋषि राजपूत ने सबसे अधिक 32 रन बनाएं और अनुचित अनिल ने 17 रनों का योगदान दिया ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए चैतन्य पांडे ने पांच विकेट अक्षत वाजपेई और कृषि चंदेल ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।

इस तरह ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल ने अपना मैच 20 रनों से जीत दर्ज की।

मैच के मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के मेंबर नारायण आवटी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल अनुराग बाजपेई देवेंद्र सिंह रितेश शुक्ला आलोक श्रीवास्तव ओपी यादव आशीष शुक्ला दिलीप सिंह शैलेश सैमुअल कप्तान खान उपस्थित थे

कल दिनांक 17 जनवरी को टूर्नामेंट का चौथा दिन का खेल खेला जाएगा जिसमें सुबह 8:30 बजे प्रतियोगिता का पांचवा मैच डीपीएस बनाम रेलवे इंग्लिश मीडियम के मध्य और छटवा मैच दोपहर 11:30 सेंट विंसेंट पल्लोटी वर्सेस कर्नल एकेडमी के मध्य खेला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

00:31