बंगालीपारा में युवती पर चाकू से हमला करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

कोर्ट में सरेंडर करने आया था,पुलिस ने पहले हो दबोच लिया
बिलासपुर। शादी का नहीं करने से नाराज युवक ने लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके फरार हो गया था।फरार आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सरकंडा पुलिस ने बताया कि अशोक नगर खमतराई में रहने वाला
प्रदीप कश्यप पिता विष्णु कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि बहन निर्मला कश्यप किराये के मकान में कालीबाड़ी बंगालीपारा सरकण्डा में रहती है। 10 जनवरी की रात करीब 8 बजे फोन कर रोते हुये बताई कि सनत कश्यप शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था ।इसके बाद आरोपी सनत कश्यप ने जान से मारकर खतम कर दूंगा कहकर अपने पास रखे चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। और मौका पाकर फरार हो गया। इधर घायल महिला को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने देखा कि आरोपी ने निर्मला कश्यप के कंधे, पीठ,चेहरा,पेट,पैर में चाकू मारकर गंभीर चोंट के निशान दिए हैं। पुलिस ने इस मामले में अपराध कायम कर आरोपी की खोजबीन करने में जुटी रही। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सनद कश्यप कोर्ट में सरेण्डर करने आया हुआ है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है।जिससे पूछताछ किया गया तो आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।