Blog
टीआई स्थानांतरण आदेश जारी,बिलासपुर को मिला एक निरीक्षक
बिलासपुर। पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा निम्नलिखित निरीक्षको के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं इसमें इंस्पेक्टर रविशंकर तिवारी को जशपुर से बिलासपुर स्थानांतरित किया गया।,संतोष सिंह को सुकमा से बस्तर स्थानांतरित किया गया, लखनलाल पटेल को रायपुर से सक्ती स्थानांतरित किया गया,आशीष तिवारी को विशेष शाखा, पुलिस मुख्यालय से सुकमा स्थानांतरित किया गया,संदीप कौशिक को सूरजपुर से जशपुर स्थानांतरित किया गया,संतलाल आयाम को बलरामपुर-रामानुजगंज से जशपुर स्थानांतरित किया गया,नरेश कुमार पटेल को जांजगीर-चांपा से रायपुर स्थानांतरित किया गया और अमित शुक्ला को महासमुंद से रायगढ़ स्थानांतरित किया गया। यह बड़े पैमाने पर प्रशासनिक दक्षता के लिए किया गया स्थानांतरण है।