Blog

धान खरीदी को लेकर एसडीएम ने ली प्रबंधको एवं ऑपरेटर्स की बैठक

धान खरीदी के अंतिम चरण में प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी

कहा,लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बिलासपुर। कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीएम पीयूष तिवारी ने धान उपार्जन केंद्र के प्रबंधक ,ऑपरेटर एवं नोडल अधिकारी सहित पटवारियों की बैठक आहूत कर धान खरीदी के सुचारु रूप से संचालन एवं पारदर्शिता पूर्ण खरीदी के विस्तृत निर्देश दिए। नोडल अधिकारियों को सुबह से लेकर शाम तक उपार्जन केंद्र में उपस्थित रहकर कड़ी निगरानी करने, कटे हुए टोकन का पटवारी ,कोटवार , आरएईओ,सचिव के माध्यम से भौतिक सत्यापन करवाकर ही धान खरीदी करने एवं बिचौलिए पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि वास्तविक किसान को कोई परेशानी न हो। शासन के मंशानुरूप वास्तविक किसानों को ही लाभ पहुंचे। धान खरीदी के अंतिम चरण में गड़बड़ी एवं धान खपाने की संभावना बढ़ जाती है। जिसके लिए अब प्रशासन सचेत हो गई है एवं प्रत्येक केंद्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। रकबा समर्पण कराने, स्टैक जमाने एवं टोकन काटने के समय विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। बैठक में बिलासपुर तहसीलदार मुकेश देवांगन, बेलतरा तहसीलदार शशांक शुक्ला, बिलासपुर नायब तहसीलदार विभोर यादव उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

21:38