भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष प्रेक्षकों ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा…मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सुगम एवं समावेशी मतदान के लिए पूरी तैयारी करने दिये निर्देश…अंतिम समय में जांच एवं कार्रवाई में लाएं तेजी
बिलासपुर /भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त विशेष प्रेक्षकों द्वारा जिले में निर्वाचन संबंधी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गयी। विशेष सामान्य प्रेक्षक धर्मेन्द्र गंगवार, विशेष व्यय प्रेक्षक राजेश टुटेजा एवं पुलिस प्रेक्षक अनिल कुमार शर्मा सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में ऑब्जर्वर, रिटर्निंग अफसर, नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर 17 नवंबर को मतदान दिवस पर मतदाताओं द्वारा सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए की गयी तैयारियों की जानकारी ली। उन्होने मल्टीबूथ लोकेशन में भी मतदाताओं द्वारा सुगम मतदान के लिए सारी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। हैप्पी वोटिंग पर जोर दिया। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए 72 घंटे में जांच एवं कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। होम वोटिंग की सुविधा लेने के बाद छूटे 80 वर्ष या उससे अधिक बुजुर्ग और दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्र तक ले जाने के लिए परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने कहा। मतदाता मित्रों द्वारा इन्हें मतदान केन्द्र तक ले जाया जाएगा। परिवहन की सुविधा मुहैया कराए जाने की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रखते हुए प्रत्याशियों को इसकी सूचना दी जाए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए जिले में अब तक की गयी तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। उन्होेने बताया कि बिलासपुर जिले के 1691मतदान केन्द्रों से मतदान होगा। इनमें बिल्हा विधानसभा के 118 मतदान केन्द्र मुंगेली जिले में एवं कोटा विधानसभा के 64 मतदान केन्द्र जीपीएम जिले में आते है। जिले में 15 लाख 73 हजार 905 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रेक्षकों ने सभी 6 विधानसभा में सबसे कम मतदान वाले 10 पोलिंग बूथ को चिन्हांकित कर वहां मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत विशेष अभियान चलाने कहा। जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षकों को भी ऐसे केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। मल्टी बूथ लोकेशन वाले मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को पूरी सुविधा पेयजल शौचालय एवं अन्य सुविधा प्रदान करना है। मतदाताओं को मतदान केदो में कतार लगने के दौरान किसी प्रकार की असुविधा नहीं होना चाहिए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रचार समय समाप्त होने के बाद निगरानी और तेज कर दें। कल 15 तारीख को शाम को 5 बजे प्रचार का समय समाप्त होने के बाद जिले की सीमा में चौकसी बढ़ा दी जाए। सभी वाहनों की कड़ाई से जांच करें। मतदान दिवस अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस दिन मतदाताओं को लुभाने चाली चीजों का वितरण किए जाने की संभावना को देखते हुए विशेष तौर पर स्लम एरिया में एफएसटी की टीम तैनात करें। शाम होने के पहले सभी मतदान दल अपने गंतव्य तक पहुंच जाए। सामग्री वितरण में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सेक्टर ऑफिसर की ड्यूटी लगा दे। कल शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा और स्टार प्रचारक की रैली पर जिला प्रशासन को नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने चुनाव मे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गयी तैयारियों की जानकारी दी। पुलिस प्रेक्षक ने निर्देश दिए कि विशेष अभियान चलाकर 3 दिन निगरानी दल विशेष तौर पर सतर्क रहें। संदिग्ध लगने पर सरकारी वाहन और एम्बुलेंस की भी जांच की जाए। नकद रकम के अलावा जनधन खाते में अचानक अधिक राशि के ट्रांजेक्शन पर बारीकी से नजर रखें। इसकी मॉनिटरिंग के लिए अलग से किसी अधिकारी को नियुक्त किया जाए।