Blog

नगर निगम के हाई प्रोफाइल सीट वार्ड नंबर 26 में दिग्गजों की नजर….सभापति की पत्नी और पूर्व मंत्री के करीबी की पत्नी को टिकिट मिलने से दिग्गजों की नींद उड़ी

पूर्व सभापति के सामने भाजपा नेता और पूर्व मंत्री के करीबी वसी खान की पत्नी को टिकिट मिलने से प्रतिष्ठा लगी दांव पर

तालापारा के बदलाव की सुगबुगाहट हुई शुरू

बिलासपुर नगर निगम का सबसे हाई प्रोफाइल सीट पर टिकी सबकी नजर

बिलासपुर। तालापारा के शहीद अशफाक उल्ला नगर वार्ड नंबर 26 को लेकर भाजपा और कांग्रेस पार्टी के बीच कड़ी टक्कर है।दोनो ही परिवार से महिला को टिकिट मिली है। एक तरफ अमर अग्रवाल की साख दांव पर लगी हुई हैं तो दूसरी तरफ खुद सभापति और कांग्रेस के दमदार पार्षद और दिग्गज नेता की पत्नी भी चुनाव के मैदान में है।इसलिए यह सीट हाई प्रोफाइल बन गया है जिसमें सभी की नजर टिकी हुई है।

दरअसल बिलासपुर नगर निगम चुनाव अपने आप में बड़ा चुनाव है क्योंकि जो कहता है मै आसानी से जीत जाऊंगा वह ऐसा गायब होता कि 5 साल तक उसका पता नहीं रहता। और जिसकी उम्मीद नहीं रहती है वह जीतकर परचम लहरा देता है।चूंकि यह पार्षद पद का चुनाव एकदम आपके व्यवहार और आपकी काबिलियत को लेकर होता है इसलिए इसमें लोग पार्टी को देखकर नहीं प्रत्याशी को देखकर मतदान करते है।

शहीद अशफाक उल्ला नगर वार्ड नंबर 26 में टिकी दिग्गजों की नजर

यह वार्ड इसलिए हाई प्रोफाइल माना जा रहा है क्योंकि इस वार्ड से पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन की पत्नी असगरी बेगम चुनाव मैदान में कांग्रेस से खड़ी हुई है।दूसरी तरफ भाजपा के लिए समर्पित और पूर्व मंत्री के करीबी वसी खान की पत्नी परवीन बानो को भाजपा ने टिकिट देकर भरोसा जताया है।इसलिए इसे हर कोई हाई प्रोफाइल सीट मानकर एकदम नजर लगाकर रखे हुए है।
जिसमें पल पल की खबर लेकर दांव पेंच खेल रहे है।

वसी खान भाजपा नेता के साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल से जुड़कर वसी खान ने न सिर्फ भोपा से नेतागिरी की है बल्कि सामाजिक कार्यकर्ता भी है।जो अपने वार्ड के अलावा शहर के लोगों की मदद करने के लिए हमेशा खड़े रहते है। जो लोगों के सुख और दुख में हमेशा खड़े रहकर साथ देते है मदद करते है।

कई साल से भाजपा से जुड़कर उठाया झंडा

वसी खान भाजपा से जुड़े रहकर कई सालों से झंडा उठाए रहे।जिसका फल उनको मिला है।इसी कारण इस बार भाजपा ने उनकी पत्नी पर भरोसा जताया है।

जोर शोर से जुटे प्रचार प्रसार में,गली गली मोहल्ले में कर रहे कार्यकर्ताओं से मुलाकात

चुनाव के पहले से ही वसी खान सक्रिय राजनीति में रहकर आमजनों से मुलाकात कर रहे है।यही कारण है कि उनको जनता का समर्थन और प्यार मिल रहा है।

भाजपा प्रत्याशी परवीन बानो बोली,जीतेगी भाजपा जीतेगी जनता और जनता का विश्वास

वार्ड से चुनाव लड़ने वाली भाजपा प्रत्याशी परवीन बानो का कहना है की वार्ड की जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। जिसके कारण चुनाव मैदान में खड़े रहकर चुनाव लड़ना पड़ रहा है ।यह मेरा ही विश्वास नहीं बल्कि समस्त जनता और उनका आशीर्वाद है जिसके कारण टिकिट मिला है और उम्मीद है कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी और भरोसा करने वालो का भरोसा नहीं टूटेगा यह मेरा वादा है।

सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने पहुंचूंगी घर तक

प्रत्याशी परवीन बानो का कहना है कि सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए और सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए एक एक घर तक जाऊंगी। कोशिश यही रहेगा कि किसी को शिकायत का मौका न मिले और वार्ड के विकास में कमी नहीं आएगी।बल्कि वार्ड को नए तरीके से बनाकर एक अलग पहचान दी जाएगी।

बेटा जकी खान भी भाजपा से जुड़े
प्रत्याशी परवीन बानो के पति के साथ ही उनका बेटा जकी खान भी भाजपा से जुड़े हुए है।जो भाजपा के कद्दावर नेता अमर अग्रवाल के करीबी है जिनका युवाओं के बीच अच्छी पकड़ है जिसका लाभ उनकी मां को मिलेगा। प्रत्याशी का कहना है कि क्षेत्र में गुंडागर्दी और जमीन पर कब्जा करने का खेल नहीं होगा न ही किसी तरह की गंदी राजनीति होगी बल्कि वार्ड को साफ सुथरा और अच्छा बनाया जायेगा ताकि लोग शांति से और अच्छे से रहकर जीवन यापन कर सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19:50