शर्मसार: वाह रे भाजपा के पार्षद पद प्रत्याशी…..तेरा तो जवाब ही नहीं…..पैसों से खरीद रहा है मतदाताओं को…..रंगे हाथों पकड़ाया तो चेहरा हुआ पानी पानी

पैसे बांटने को लेकर सुबह से देर रात तक बवाल
बिलासपुर । नगर निगम के चुनाव में वोटरों को प्रलोभन देने के लिए खुलेआम धन का दुरुपयोग देखने को मिला। वार्ड क्रमांक 07 और 68 में पैसे बांटने की घटनाएं सामने आईं, इसे लेकर सुबह से देर रात तक बवाल होता रहा।
वार्ड 07 में प्रत्याशी रंगे हाथों पकड़ा गया
आपको बता दे यदुनंदन नगर के पास पंच सील कॉलोनी में भाजपा के वार्ड 07 के पार्षद प्रत्याशी श्याम कार्तिक को वोटरों को पैसे से भरे लिफाफे बांटते हुए स्थानीय निवासियों ने रंगे हाथों पकड़ा। प्रत्याशी ने घबराहट में लिफाफों को नाले में फेंक दिया, लेकिन सतर्क निवासियों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत दर्ज की गई।
*कोनी में भी पैसा बांटने का लगा आरोप*
चुनाव के एक दिन पहले पैसों का खेल जारी रहा।और आरोप पर आरोप एक दूसरे पर लगते रहे। किसी ने भाजपा पर आरोप लगाया तो किसी ने कांग्रेस के प्रत्याशियो पर पैसा बांटने का आरोप लगाया।इस तरह से दिन भर पैसा और प्रलोभन को लेकर शिकायत होती रही।जिसके कारण अफवाहों का बाजार गर्म रहा। हालांकि थाना में सिर्फ एक शिकायत आई जिसमें पार्षद खुद शामिल रहा।बाकी जगहों पर आरोप का दौर जारी रहा।