Blog

41 बटुकों का सामूहिक निःशुल्क भव्य व्रतबंध संपन्न

रायपुर/सरयुपारीण ब्राह्मण महसभा द्वारा रायपुर मे दांडी स्वामी इंदुभवानंद महाराज जी के सानिध्य मे सामुहिक उपनयन संस्‍कार ‍का कार्यक्रम आयोजित किया गया,
इस अवसर पर मंच पर विशेष रूप से पूर्व मंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा सरयू पारी ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष डॉ शुक्ला आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रेखेन्द्र तिवारी, राजेंद्र शर्मा , सुरेश मिश्रा, रज्जन अग्निहोत्री एवं अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित थे ।


समाज के अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला ने बताया कि सुबह सात बजे से हवन , नेहचू के बाद व्रतबंध का कार्य विधान पूर्वक 12 बजे किया गया ,सभी बटुकों का मुंडन यज्ञ हुआ इस बीच दांडी स्वामी इंदुभवानंद महाराज एवं पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने बटुकों को आशीर्वाद प्रदान किया ।
शाम सात बजे बारात के मंडप पहुंचते ही आर एल द्विवेदी,वी के मिश्रा , राममूर्ति तिवारी, विष्णु दत्त मिश्रा,रेखेंद्र तिवारी ,राजेंद्र शर्मा, संगम लाल त्रिपाठी अभय तिवारी प्रमोद शर्मा ने बटुकों पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया ,उपाध्यक्ष मित्रेश दुबे कोषाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम के भव्यता एवं वैदिक परंपरा का पालन करने के लिए बटुकों एवं परिजनों को धन्यवाद दिया वही कार्यक्रम संचालन श्री बैजनाथ मिश्रा ,चंद्रशेखर द्विवेदी ने किया ,,डॉ शुक्ला ने आज के भव्य एवं सफल कार्यक्रम के लिए बैजनाथ मिश्रा, अंकुश शुक्ला , संजय मिश्रा ,शिवम् त्रिपाठी, सत्येंद्र मिश्र ,शुभम मिश्रा महिला मंडल की अपर्णा तिवारी कुसुम त्रिपाठी बृजेश त्रिपाठी ,ममता तिवारी, सहित समाज के सभी सदस्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की बताया जाता है कि समाज पर इस व्रतबंध के आयोजन ने अमिट छाप छोड़ी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

00:24