Blog

नशीली प्रतिबंधित कफ सिरफ के सप्लायर ,तस्कर आफताब आलम को गिरफ्तार करने में मिली पुलिस को कामयाबी

नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस का प्रहार

आरोपी तस्करों को बिक्री हेतु मुहैया कराता था प्रति बंधित नशीला कफ सिरफ ONEREX

तस्कर आफताब आलम वर्ष 2023 से था फरार, पुलिस कर रही थी, लगातार तलाश

आरोपी के विरुद्ध थाना लोदाम में नारकोटिक्स ड्रग एंड साइक्रोट्रोपीक सबस्टानसिस एक्ट 1985 की धारा 21(b) व 21(c) के तहत् अपराध पंजीबद्ध

जशपुर। वर्ष 2023 मे थाना लोदाम पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की बोलरो वाहन क्रमांक JH 01BK 1124 में एक व्यक्ति अवैध प्रतिबंधित कफ सिरफ को बिक्री करने की नियत से गुमला झारखंड की ओर से लोदाम छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा है, जिस पर लोदाम पुलिस द्वारा तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना के संबंध में अवगत कराते हुए, मंडी बेरियर लोदाम के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही थी, इसी दौरान गुमला की ओर से उक्त बोलेरो वाहन आता दिखाई देने पर तत्काल पुलिस के द्वारा वाहन की घेराबंदी कर संदिग्ध बोलेरो वाहन की तलाशी लेने पर उसमे तीन कार्टून में कुल 348 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरफONEREX मिला था। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 52 हजार रूपए थी। पुलिस के द्वारा नशीली कफ सिरफ को जप्त करते हुए आरोपी वाहन चालक जुबेर अंसारी पिता गफूर अंसारी उम्र 30 वर्ष निवासी छोटे तिगरा गोविंदपुर थाना जारी, जिला गुमला ,के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग एंड साइक्रोट्रोपीक सबस्टानसिस एक्ट 1985 की धारा 21(b) व 21(c) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया था व 24.01.2023 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी जुबेर ने बताया था कि उक्त प्रतिबंधित कफ सिरफ को वह रांची (झारखंड) निवासी आफताब आलम से लेकर बिक्री करने हेतु छत्तीसगढ़ ला रहा था, जिस पर लोदाम पुलिस के द्वारा , नशीली दवाओं के सप्लायर आरोपी आफताब आलम पिता आसिम अंसारी उम्र 35 वर्ष निवासी निजाम नगर थाना हिंदपीढ़ी जिला रांची के विरुद्ध भी नारकोटिक्स ड्रग एंड साइक्रोट्रोपीक सबस्टानसिस एक्ट 1985 की धारा 21(b) व 21(c) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी आफताब आलम की गिरफ्तारी हेतु उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। आरोपी आफताब घटना दिनांक से ही फरार था, पुलिस के द्वारा लगातार उसकी पता साजी की जा रही थी।
इसी दौरान आज सुबह लोदाम पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि फरार आरोपी आफताब आलम रांची से जशपुर की ओर अपने रिश्तेदारों से मिलने आ रहा है, जिस पर लोदाम पुलिस के द्वारा मामले के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में तत्काल नाकाबंदी की गई और शंख नदी के पास, साईटांगर टोली में आरोपी फरार तस्कर आफताब आलम को धर दबोचा।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी आफताब आलम के द्वारा अपराध स्वीकार करने तथा अपराध सबूत पाए जाने पर दिनांक 15.02.25 को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।पुलिस के द्वारा आरोपी आफताब आलम से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को भी जप्त किया गया है, जिसकी डेटा के संबंध में पुलिस जांच कर रही है, जिसके आधार पर और भी अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक राकेश यादव, उप निरीक्षक हरिशंकर राम, साइबर सेल से उप निरीक्षक नसरुद्दीन अंसारी, आरक्षक धन साय, सुभाष साय व मोरिस किस्पोट्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश पिछले दो साल से जशपुर पुलिस कर रही थी, मुखबीर ने इसके संबंध में सटीक सूचना दी। लोदाम पुलिस ने आरोपी को त्वरित गति से गिरफ्तार किया है। अन्य अपराधों में इसकी क्या संलिप्तता है, इसकी भी जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

00:24