Blog

बलौदा बाजार हिंसा मामले के सभी 112 आरोपियों को मिली जमानत

हर सुनवाई में उपस्थित रहने की लगाई शर्त, जमा करना होगा 25-25 हजार रुपए का बांड

बिलासपुर। बलौदा बाजार हिंसा मामले में 100 से ज्यादा लोगों को हाइकोर्ट ने जमानत दे दी है। सभी आरोपियों को ट्रायल कोर्ट में 25- 25 हजार का मुचलका भी पेश करना होगा। जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की बेंच ने यह भी आदेश दिया है कि ट्रायल के दौरान सभी आरोपी हर सुनवाई में कोर्ट के सामने उपस्थित होंगे।
बलौदा बाजार हिंसा और आंदोलन में शामिल होने के गंभीर आरोप में सजा काट रहे अभियुक्तों को हाइकोर्ट से जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट ने 112 अभियुक्तों को जमानत दी है। दरअसल छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार 13 जून 2024 को थाना सिटी कोतवाली, बलौदा बाजार में शिकायत दर्ज कराई गई कि सतनामी समाज के कुछ लोगों ने दिनांक 10 जून 2024 को मारपीट, तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को इस आधार पर अंजाम दिया है कि 15/16 मई, 2024 को ग्राम महाकोनी, थाना अमरगुफा, गिरौदपुरी में सतनामी समाज के स्मारक को क्षतिग्रस्त कर भारी नुकसान पहुंचाया है। बड़े पैमाने पर सार्वजनिक संपत्ति और सार्वजनिक भवन को नुकसान पहुंचा था। जिसमें कलेक्ट्रेट भवन में 257 से अधिक वाहन जलाए गए, जिसमें सरकारी अधिकारियों के वाहन, 3 अग्निशामक वाहन और आम जनता के कई वाहन भी शामिल हैं। इस मामले में शासकीय अधिवक्ता ने कहा पारिवारिक न्यायालय के एक न्यायिक अधिकारी के वाहन भी जलाए गए। जिसके लिए एक अलग एफ.आई.आर. दर्ज की गई। अपराध की प्रकृति और गंभीरता को देखते हुए, जिसके कारण पूरे राज्य की शांति और कानून का शासन नष्ट हो गया। साथ ही दंगे भड़काने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में अभियुक्त आवेदकों की भूमिका को देखते हुए सभी जमानत आवेदनों को खारिज करने की मांग रखी। जिसपर हाइकोर्ट ने पक्षकारों के अधिवक्ता की जिरह और डायरी का अवलोकन किया और नारायण मिरी (सुप्रा) के मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश पर विचार किया। इस तथ्य पर विचार करते हुए कि आवेदक पिछले 7-8 महीनों से जेल में हैं, आरोप-पत्र दाखिल किया जा चुका है तथा इस तथ्य पर भी विचार करते हुए कि मुकदमे के निष्कर्ष में कुछ समय लग सकता है, इसलिए आवेदकों को हिरासत में रखने से कोई सार्थक उद्देश्य पूरा नहीं होगा। ऐसे में मामले के गुण-दोष पर कोई और टिप्पणी किए बिना आवेदक को जमानत देने के लिए उपयुक्त मामले हैं। हाइकोर्ट की सिंगल बैंच ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 483 के तहत दायर सभी जमानत आवेदनों को स्वीकार किया और सभी आवेदकों को तत्काल जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए है। साथ यह भी निर्देश दिया है कि प्रत्येक आवेदकों को 25,000/- रुपये की व्यक्तिगत बांड के साथ संबंधित ट्रायल कोर्ट की संतुष्टि के लिए समान राशि के एक जमानतदार के साथ जमानत पर रिहा किया जाएगा। उन्हें ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई प्रत्येक तारीख को ट्रायल कोर्ट के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया जाता है, जब तक कि ट्रायल का निपटारा नहीं हो जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15:44