Blog
अभिभावकों ने किया स्कूल का घेराव….हंगामा करके जमकर की नारेबाजी

बिलासपुर। सेंट पलोटी स्कूल के बाहर अभिभावकों का हंगामा,प्रिंसिपल और डायरेक्टर नही आ रहे बाहर,शुक्रवार को विस्फोट से एक छात्रा घायल हुई थी। आज नाराज अभिभावकों ने स्कूल का घेराव करके जमकर नारेबाजी की।प्रबंधन पर लापरवाही और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की।