बोर्ड एग्जाम: दूसरे दिन शहर के 58 केंद्रों को बांटे प्रश्न पत्र, 131 परीक्षा सेंटर तैयार
चार ब्लॉकों के लिए उड़नदस्ते किए गए तैयार, नकलचियों पर होगी निगाह
बिलासपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो रही हैं। ऐसे में मल्टीपरपज स्कूल से सभी केंद्राध्यक्षों को प्रश्न पत्र और परीक्षा सामग्री का वितरण किया जा रहा है। दूसरे दिन मंगलवार को परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए शहरी क्षेत्र के 58 परीक्षा केंद्रों को प्रश्न पत्र वितरित किया गया। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए प्रशासन ने सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इस बार शिक्षा विभाग ने 131 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के 73 केंद्रों को सोमवार को ही प्रश्न पत्र बांट दिए गए थे। बचे हुए 58 केंद्रों को मंगलवार को परीक्षा सामग्री दी गई। शाम 5 बजे तक वितरण चलता रहा। इसके बाद सभी केंद्राध्यक्ष इन प्रश्न पत्रों को अपने-अपने क्षेत्र के थानों में जमा कराए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि नकलचियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। इस बार प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा के दौरान किसी भी अनियमितता की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
00 नकल रोकने के लिए सख्त कदम
बोर्ड परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उड़नदस्तों का गठन किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। इस साल बोर्ड परीक्षा में नकल पर सख्त कार्रवाई के लिए स्पेशल फ्लाइंग स्क्वायड तैनात किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा कक्ष में केवल परीक्षार्थी और ड्यूटी पर तैनात अधिकारी ही मौजूद रहेंगे। जिले के चारों ब्लॉकों के लिए अलग-अलग उड़नदस्ते गठित किए जा रहे हैं।