Blog

एनटीपीसी सीएसआर मद से स्वीकृत नवाडीह चौक से माताचौरा रोड मार्ग के लिए सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन

सीपत :– ग्राम पंचायत सीपत के सरपंच प्रतिनिधि योगेश वंशकार , जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर व जनपद सदस्य मनोज खरे ,पूर्व सरपंच संतोष भोई ने बुधवार को कुल 700 मीटर 44 लाख की लागत से एनटीपीसी सीएसआर मद से स्वीकृत नवाडीह चौक से माताचौरा रोड मार्ग के लिए सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। सरपंच प्रतिनिधि योगेश वंशकार ने कहा कि ग्रामवासियों को किसी की समस्या के लिए तत्परता से कार्य किया जाएगा। बिजली , पानी, सड़क, स्वास्थ्य , शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की समस्या से ग्रामीणों को मुक्ति दिलाकर उनका जीवनयापन खुशहाल बनाना मेरा पहला दायित्व रहेगा। शासन व जनता अब कदम से कदम मिलाकर सीपत के विकास को गति देंगे। राजेंद्र धीवर व मनोज खरे ने कहा कि कई वर्षों से जर्जर हो चुके इस मार्ग के बन जाने से अब ग्रामीणों को असुविधाओं का सामना करना नही पड़ेगा। आने जाने में आसानी होगी। एनटीपीसी शासन प्रशासन के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए कदम से कदम मिलाकर चल रही है। इस अवसर पर पंच उमेन्द्र विजय , गोपी धीवर , शशिकांत साहू, राजकुमार रजक , पोषण सत्यार्थी , दिलीप वर्मा , डॉ संतोष साहू, संदीप खरे, प्रेम खरे , नीटू खरे , सतीश खरे , वीरेंद्र सूर्या , रामलाल साहू , डॉ संतोष साहू , दगाराम सूर्यवंशी , संतोष साहू, दिलहरण श्रीवास , सोनू निर्मलकर, रूपेश चौहान, अजय यादव , सूरज निर्मलकर , अनिल सिदार , रोशन रजक व एनटीपीसी से देवेंद्र कुमार , मोहन यादव , पिंटू कुमार सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19:49