Blog

विनायक पब्लिक स्कूल में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

देवरी – शुक्रवार को नगर के विनायक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 10 वी एवं 12 वी के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न विषयों पर अपना मॉडल बनाकर उसे प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया। वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि रेंजर वन विभाग सौरभ चौरसिया ने दीप प्रज्वलित कर किया इस दौरान अध्यक्ष संदीप चौरसिया तथा विशिष्ट अतिथि सरपंच कपिल बड़गैयाँ एवं सौरभ नागरिया द्वारा भगवान गणेश , माँ सरस्वती एवं भारत माता की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर किया।

इस विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लगभग 20 मॉडलो का प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों ने सुंदर एवं शिक्षाप्रद मॉडल बनाकर सभी अभिभावकों शिक्षकों एवं दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। इसमें रैन वाटर हार्वेस्टिंग, एयर पॉल्यूशन कंट्रोलर, वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट, सोलर एक्लिप्स, डिजास्टर अलर्ट, वाटर मेसर टैंक, ह्यूमन पंपिंग हॉर्ट, चंद्रयान – 3, टेस्ला कॉइल, पोर्टेबल कूलर , बज्ज गेम आदि प्रदर्शनी आयोजित हुई। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए रेंजर श्री चौरसिया ने विद्यार्थियों के बनाए मॉडल पर वन टू वन चर्चा की और छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की। विद्यार्थियों ने मॉडल के संबंध में मुख्य अतिथि और शिक्षकों द्वारा पूछे गए विषय की पूरी जानकारी देने का प्रयास किया। इस वार्षिक आयोजन में स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया था।

स्कूल के डायरेक्टर कुलदीप बड़गैयाँ ने इस दौरान विद्यार्थियों को हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी। कहा विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोचें और इसी में अपनी ऊर्जा को लगाएं। आज इनोवेशन का जमाना है। नवाचार को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है और इससे अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। साथ ही अच्छा प्रयास करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधन दौरा आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी बात कही ।सहायक संचालक विक्रम सिंह ने विद्यार्थियों के काम की सराहना की कहा विज्ञान के साथ दूसरे क्षेत्रों में भी नवाचार को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया । प्रिया कुर्मी एवं ग्रुप के द्वारा बनाया गया ऑटोमेटिक रैन डिटेक्टर एंड क्लॉथ कलेक्टर तथा कैपिटल डिटेक्टर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा वहीं विश्वजीत द्वारा निर्मित अर्थक्वेक डिटेक्टर को काफी सराहना मिली, सिद्धि एवं ग्रुप के बज्ज गेम से सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने अपनी अपनी एकाग्रता का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या शालिनी चौबे , उप प्राचार्या सीमा मिश्रा , इंचार्ज राज शांडिल्य सहित सभी अभिभावक सम्मिलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

22:38