Blog

इण्ड-टू-इण्ड इन्वेशटिगेशन कर गॉजा के फरार आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

इसी मामले में अन्य आरोपियों को ओडिशा से किया गया था गिरफ्तार

बिलासपुर।पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा जिले में नशे के व्यापारियों पर अंकुश लगाने, नशे के विरूद्ध लोगों को जागरूक करने लगातार चेतना अभियान चलाया जा रहा है। तथा नशे के विरूद्ध दर्ज मामले में इण्ड-टू-इण्ड इन्वेशटिगेशन करने के निर्देश दिया गया है जिसके परिपालन में थाना रतनपुर के अपराध धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट में अभियुक्त राजेश शर्मा निवासी धीरजपुरा थाना मेहाड़ा जिला नीमकाथाना राजस्थान को 101.3 किलोग्राम गांजा परिवहन करते पाये जाने पर दिनांक 13.09.24 को एवं निलाचन बेहरा व विकम पात्रो निवासी बिरीकोट थाना अढभा जिला गजपति ओडिशा को दिनाक 26.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, प्रकरण के गिरफ्तार आरोपी राजेश शर्मा के कथन के अनुसार घटना समय कार में मनोज कुमार सैनी का साथ में रहना बताये जाने से उक्त फरार आरोपी को खेतड़ी राजस्थान से पकड़ने थाना रतनपुर की टीम रवाना हुई थी। जहाँ से फरार आरोपी मनोज कुमार सैनी को गिरफ्तार कर थाना रतनपुर लाकर उक्त आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15:44