लोक सेवा आयोग ने जारी किए सीजीपीएससी 2024 प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम,3737 अभ्यर्थी हुए क्वालीफाई, दूसरी तरफ पीएससी ने लगाया कैविएट
लोक सेवा आयोग के द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिखित परिणाम जारी किए गए हैं। अभ्यर्थियों की उपलब्धता के अनुसार 3737 अभ्यर्थियों को चिन्हित किया गया है। पीएससी ने परीक्षा के संबंध में कैविएट भी लगाया है। रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के परिणामों की घोषणा कर दी है। 9 फरवरी 2025 को लिखित परीक्षा ली गई थी। लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर विज्ञापित पदों का 15 गुना अर्थात 3690 अभ्यर्थियों को चिन्हित किया जाना था। पर वर्गवार /उपवर्गवार पात्र अभ्यर्थियों के आधार पर कुल 3737 अभ्यर्थियों को चिन्हित किया गया है।
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 26, 27,28 एवं 29 जून 2025 को किया जाएगा। मुख्य परीक्षा के लिए चिन्हांकित अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। विस्तृत रिजल्ट अधिकृत वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर देख सकते हैं।
राज्यसभा प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी करने के साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा किसी भी कारण को आधार बनाते हुए आयोग के उक्त परीक्षा के आयोजन, परीक्षा परिणाम एवं अंतिम चयन सूची, परिणाम की कार्यवाही को निरस्त करने स्थगित करने के लिए यदि कोई याचिका लगाई जाती है। तो उससे बचने के लिए पीएससी ने कैविएट भी लगाई है।