Blog

IG डांगी ने टी-20 मैच की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा…पुलिस अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश….

खासखबर छत्तीसगढ़ रायपुर / रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी एक दिसबंर को भारत एवम् ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के दौरान की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में पहुंचे…. स्टेडियम पहुंचकर IG डांगी ने मैच के दौरान खिलाडि़यों की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान देने ,पार्किंग ,भीड़ को व्यवस्थित करने ,कानून व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान रखने की बात अधिकारियों को बताई…
IG डांगी ने अधिकारियों को इस पर भी ध्यान रखने को कहा की कोई भी व्यक्ति खिलाडि़यों के पास ग्राउंड में न पहुंच पाए जैसा कि हाल ही में विश्व कप के फाइनल मैच में एक दर्शक विराट कोहली के पास पहुंच गया था…इसी प्रकार खिलाडि़यों के ठहरने वाले होटल में विशेष सतर्कता बरतने एवम् खिलाडि़यों के होटल से स्टेडियम तक ले जाते समय भी ध्यान रखने को कहा है… खिलाडि़यों की पूर्व अनुमति के कोई भी व्यक्ति मिलने के लिए होटल में अनावश्यक इकठ्ठा न होने दें…
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, निरीक्षक रोहित मालेकर,उप निरीक्षक जितेन्द्र डहरिया उपस्थित रहे…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *