संत श्री शिरोमणि नामदेव महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई श्री नामदेव फाउंडेशन ने किया हवन पूजन एवं महा आरती के साथ प्रसाद वितरण
समाज में एकता का सूत्र फिरोने तथा जाति भेदभाव मिटाने संत नामदेव ने पंढरपुर से पंजाब गुमान तक की थी यात्रा
खासखबर बिलासपुर। संत श्री शिरोमणि नामदेव महाराज की 753 वी जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। संत शिरोमणि नामदेव जी का जन्म आज के ही दिन महाराष्ट्र प्रांत के पंढरपुर में 1270 में हुआ था। संत नामदेव के अनुयायी प्रदेश के सभी जिलों में आज जयंती अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं । इसी कड़ी में आज श्री नामदेव फाउंडेशन के द्वारा संत नामदेव भवन नूतन चौक में गायत्री महायज्ञ एवं महाआरती के साथ प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। श्री नामदेव फाउंडेशन के द्वारा आयोजित संत श्री शिरोमणि नामदेव महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महा आरती की गई एवं तीन कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ प्रसाद वितरण में काफी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हुए । इस अवसर पर नामदेव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा नामदेव फाउंडेशन के संरक्षक ज्वाला प्रसाद नामदेव ने देश के सभी नामदेव समाज के सभी परिवारों को नामदेव जयंती की बधाई देते हुए कहा है कि संत शिरोमणि नामदेव महाराज जी ने संपूर्ण भारतवर्ष में धार्मिक यात्राएं कर समाज को एकता के सूत्र में फिरोया तथा समाज के लोगों को संगठित कर धार्मिक यात्रा की उन्होंने भक्ति का मार्ग अपनाकर पूरे विश्व में पूरे भारत में भगवान विट्ठल को एक रूप में देखते हुए जाति भेदभाव मिटाते हुए पंढरपुर से पंजाब गुमान तक कि यात्रा की थी। गुमान में उन्होंने अपने जीवन के 20 बरस बीताये। 1350 में पंढरपुर आकर पूरे परिवार सहित 13 सदस्यों ने विट्ठल मंदिर के सामने समाधि ली थी। आज गायत्री परिवार के सदस्यों ने तीन कुंडीय गायत्री हवन पूजन कराया ,जिसमें नामदेव फाउंडेशन के सरक्षक शिव शंकर लाल वर्मा के मार्गदर्शन में संत नामदेव की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया एवं महा आरती की गई ।
कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया । जयंती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री नामदेव फाउंडेशन के संरक्षक शिवकुमार वर्मा अध्यक्ष एनपी नामदेव, कोषाध्यक्ष कमल वर्मा, संतोष नामदेव, समाज के वरिष्ठ जन जगन्नाथ प्रसाद वर्मा ने संत नामदेव महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताएं मार्ग पर चलने का संदेश दिया। आज जयंती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नामदेव समाज के राजकुमार चौधरी ,अशोक कुमार नामदेव ,उमेश कुमार नामदेव, शारदा नामदेव, रितेश नामदेव , योगेश नामदेव ,शिवराम चौधरी राजकुमार चौधरी, शिव शंकर लाल वर्मा, राजेश्वर नामदेव ,एच के वैद, गंगा दिन वर्मा, तरुण नामदेव ,ज्योति नामदेव, संगीता नामदेव, साधना नामदेव, उषा वर्मा ,सुषमा नामदेव पुष्प लता वर्मा ,सुधा नामदेव ,अलका वर्मा, सीमा नामदेव, नेहा वर्मा, प्रोफेसर के पी नामदेव, हेमंत नामदेव , अनिल वर्मा ,गणेश नामदेव, संतोष नामदेव, गणेश नामदेव ,मोना नामदेव, प्रवेश वर्मा मुकेश नामदेव, अखिल वर्मा के अलावा काफी संख्या में नामदेव समाज के प्रमुख जन महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।