Blog
IED बरामद….मचा हड़कंप…कार्रवाई जारी….
खासखबर कांकेर/ आज दिनांक 29/11/2023 को थाना कोयलीबेडा क्षेत्र के पानीदोबीर के आसपास जंगल क्षेत्र में आईईडी कि सूचना पर DRG BSF कि संयुक्त टीम ऑपरेशन में निकले थे…जहाँ पाइप बॉम्ब IED मिलने पर बीडीएस टीम की सहायता से मौक़े पर नष्ट किया गया….आसपास क्षेत्र में पुलिस बल & BSF द्वारा सर्च की कार्रवाई जारी है l