नशे के विरुद्ध मुंगेली पुलिस की कार्रवाई…दो दिनों में 33 लीटर अवैध शराब की गई जप्त….अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 12 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
थाना मुंगेली, लोरमी, सरगांव एवं डिंडौरी द्वारा की गई है अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 04 व्यक्ति के विरूद्ध भी की गई वैधानिक कार्यवाही
खासखबर मुंगेली / जिले में नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मुंगेली पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 12 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है,
जिसमें थाना मुंगेली द्वारा बुधवारी बाजार में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी शंकरलाल यादव के कब्जे से 2.5 लीटर अवैध देशी शराब, एवं आरोपी दिपक मानिकपुरी के कब्जे से 2.3 लीटर अवैध देशी शराब, बड़ा बाजार में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी पप्पू तंबोली के कब्जे से 2.1 लीटर अवैध देशी शराब, दाउपारा में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी पुनदा अनंत के कब्जे से 3.6 लीटर अवैध देशी शराब, उपलेटा राईस मिल के पास दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी दिनेश कुमार अनंत के कब्जे से 4.5 लीटर अवैध देशी शराब, रायपुर रोड बायपास में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी संजय कुमार डहरिया के कब्जे से 2.1 लीटर अवैध देशी शराब, थाना लोरमी द्वारा डिंडोल मोड़ नहर के पास दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी बैसाखू निषाद के कब्जे से 2.3 लीटर अवैध देशी शराब, ग्राम रानीगांव में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी बाबूराम मेहर के कब्जे से 2.1 लीटर अवैध देशी शराब, नहर पुल रेहूंटा मोड़ के पास दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी लोमश चन्द्राकर के कब्जे से 2.3 लीटर अवैध देशी शराब, थाना सरगांव द्वारा कॉलेज रोड सरगांव में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी सुखदेव महिलांगे के कब्जे से 3.2 लीटर अवैध देशी शराब, मनियारी नदी के किनारे दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी सोनू बंजारे के कब्जे से 3.4 लीटर अवैध देशी शराब, चौकी डिंडौरी द्वारा ग्राम राम्हेपुर में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी केदारराम साहू के कब्जे से 03 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार सार्वजनिक स्थान पर पीने वाले 04 आरोपियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना सरगांव द्वारा 1 व्यक्ति, थाना जरहागांव द्वारा 2 व्यक्तियों एवं थाना पथरिया द्वारा 1 व्यक्ति के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।