Blog
जेल से छूट कर आने के बाद फिर से नक्सली संगठन में हुए सक्रीय….आगजनी का भी मामला हुआ दर्ज
खासखबर कांकेर/
सोनसाय दर्रो नरेटी निवासी हथकड़ियापारा आलपरस, थाना कोयलीबेड़ा, जिला कांकेर जेल से छूट कर वापस आने के बाद पुनः नक्सल संगठन में सक्रिय था जो की नवंबर २०२२ में मोबाइल टावर की आगज़नी के मामले में क़ायम अप. क्रं. – 21/2022, धारा – 147, 148, 149, 427, 435 आईपीसी एवं 10, 13, 38(2), 39(2) वि.वि.क्रि.नि.अधि. में आरोपी होने से जेल भेजा गया है।
*पुलिस का बयान*