Blog
सिरगिट्टी में रावत नृत्य महोत्सव 3 को
खासखबर बिलासपुर /प्रतिवर्षानुसार सिरगिट्टी में कल 3 दिसंबर को रावत नृत्य महोत्सव का आयोजन खेल मैदान सिरगिट्टी में संध्या 6 बजे से डा भवानी शंकर नाथ उप पुलिस महानिरीक्षक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के मुख्य आतिथ्य में डा सोमनाथ यादव पूर्व अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता में तथा अमित यादव युवा अध्यक्ष बिलासपुर जिला यादव समाज, पुष्पेंद्र साहू पार्षद, सूरज मरकाम पार्षद, रवि साहू पार्षद,लक्ष्मी यादव पार्षद,संजय यादव, डा राजेश यादव, अविनाश यादव,नीरज यादव, राजकुमार यादव, राकेश यादव,नंदकुमार यादव आदि के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न होगा। उक्त जानकारी संजय यादव अध्यक्ष सिरगिट्टी यादव समाज ने दी।