रोमांस, एक्शन, इमोशन का तड़का दिखाई देगा छत्तीसगढ़ी फिल्म-गुइयां में 8 दिसम्बर से सिनेमाघरों में…अमलेश नागेश और हेमा शुक्ला की रोमांटिक जोड़ी दिखाई देगी फिल्मो में…
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर / प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए
क्रांति दीक्षित और हेमा शुक्ला ने कहा की यह फिल्म सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि कई तरह के सन्देश भी रहे है….जिसमे नशा मुक्ति के अलावा जनता को जागरूक करना भी है…यही कारण है की फिल्म सभी को बहुत ज्यादा पसंद आएगी….मिडिया से उन्होंने यह भी कहा की सरकार ने वादा किया था की प्रदेश छत्तीसगढ़ी फिल्म को बढ़ावा दिया जाएगा और सब्सिडी दिया जाएगा…लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ….दरसल
निर्माता मोहित साहू एन. माही प्रोडक्शन बहुचर्चित-बहुप्रतीक्षित फिल्म गुड्यां छत्तीसगढ़ के मशहुर निर्देशक मनीष मानिकपुरी ने कहा की….इन दिनों निर्मित छत्तीसगढ़ फिल्म, दिनांक 8 दिसम्बर दिन शुक्रवार को प्रदेश भर के सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित होने जा रही है। जिसके लीड में छॉलीवुड के सुपर स्टार और मशहुर यू-ट्यूबर अमलेश नागेश हैं।मीडिया से उन्होंने कहा की निर्माता मोहित साहू ने फिल्म के बारे में बताया कि फिल्म की खासियत है कि इस फिल्म कहानी स्वयं अमलेश नागेश द्वारा लिखी गई है और इस फिल्म में उनका एक्शन से भरपूर अभिनय दिखाई देगा। हीरो अमलेश नागेश के अपोजिट सधे अभिनय के साथ हेमा शुक्ला बतौर अभिनेत्री दिखाई देंगी। निर्माता मोहित साहू ने बताया कि गुइयां का संगीत पक्ष बहुत मजबूत है, जिसके गाने मिलेनियम क्लब में पहुंच चुका है। गानों को लेकर लाखों छत्तीसगढ़ी संगीत प्रेमी वर्ग अपने स्टाइल में रील्स बनाने का जबरदस्त क्रेज है। फिल्म को लेकर दर्शको में एक जबरदस्त कौतुहल का मौहाल बना हुआ है। फिल्म के प्रदर्शन को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है, क्योंकि इस फिल्म के बेहतर प्रमोशन के चलते गुइयां बहुप्रतीक्षित फिल्मों की श्रेणी में शामिल है। फिल्म में कैमरे में कमाल दिखाया है रजत सिंह राजपूत ने गीतकार नवल दास मानिकपुरी एवं ओमी स्टाइलो का है। कर्णप्रिय म्यूजिक दिया है नवल दास मानिक पूरी ने फिल्म को एडिट किया है गौरांग त्रिवेदी ने। म्यूजिक अरेंजर प्रफुल्ल बेहरा कटक स्टूडियो का है। रिकॉर्डिंग का भार नीरज वर्मा ने सम्हाला है। फिल्म में मंजे हुए स्टार कास्ट अजय सहाय, क्रांति दीक्षित, पुष्पेंद्र सिंह, पुरन किरी, नितेश कॉमेडियन आर. मास्टर, दिव्या नागदेव, संगीता निषाद, नौरज उइके एवं सभी उम्दा कलाकारों से सजी फिल्म में जबरदस्त अभिनय शैली रुपहले पर्दे में दिखाई देगी।