Blog
थाना प्रभारियों के हुए तबादले ..देखिये कौन कहाँ कहाँ गए…किसे मिली थाने की जिम्मेदारी
खासखबर छत्तीसगढ़ रायपुर / रायपुर जिले के SSP प्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी किया है…इसमें उन्होंने कुछ थानेदारो को बदला है…इसमें शहर के पाँच निरीक्षकों को किया गया तबादला..दरसल ACCU प्रभारी गिरीश तिवारी को DCB/DCRB सेल की जिम्मेदारी…इसी तरह कोतवाली टीआई विनीत दुबे को धरसीवा थाना प्रभारी बनाया गया…वही पंडरी थाना प्रभारी जितेंद्र तम्रकार होंगे कोतवाली थाना प्रभारी…जबकि शिवेंद्र सिंह को धरसीवां से डीडी नगर थाना प्रभारी बनाया गया…और अविनाश सिंह को डीडी नगर से पंडरी टी आई बनाया गया है …
.