गांजा की तस्करी करते हुये अंतर्राजीय 4 गांजा तस्कर को GPM पुलिस ने किया गिरफ्तार….160 KG गांजा एवं दो कार और 5 मोबाइल जप्त
खासखबर जीपीएम /पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देशन में जीपीएम पुलिस नशे के कारोबारियो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी तारतम्य में थाना गौरेला में कुल 160 किलोग्राम अवैध मादक द्रव्य की तस्करी करते हुए अंतर्राजीय गिरोह के 04 सदस्यों को पकड़ा गया है। थाना प्रभारी गौरेला को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ओडिशा से बिलासपुर के रास्ते रतनपुर होते हुये दो अलग अलग कार में गांजा लेकर अनुपपुर मध्यप्रदेश जा रहे हैं थाना प्रभारी गौरेला द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्याम कुमार सिदार के निर्देशन में थाना प्रभारी गौरेला एवं साइबर सेल को तत्काल टीम बनाकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। थाना गौरेला एवं साइबर सेल की टीम के द्वारा खोडरी तिराहा के पास नाकाबंदी कर बिलासपुर कारिआम की तरफ से आ रहे वाहन क्र.CG04 AQ 8105 रेनोल्ट ट्रीबर कर एवं CG 13 AB 5967 मारूति ब्रेज़ा कार को नाकाबंदी कर चेक किया गया जो कि वाहन क्र.CG04 AQ 8105 रेनोल्ट ट्रीबर में 60 किलो ग्राम तथा CG 13 AB 5967 मारूति ब्रेज़ा कार में 100 किलो ग्राम गांजा मिला । नारकोटिक्स एक्ट के तहत की जाने वाली कार्यवाही का पालन करते हुए विधिवत कार्यवाही कर उक्त दोनों कार एवं गांजा 160 kg तथा आरोपियों से पांच नग मोबाइल, कुल कीमती 51,50,000 रुपये को जप्त कर आरोपी (01) विश्वनाथ राठौर पिता स्व. शिव कुमार राठौर उम्र DOB 10.10.1994 पता ग्राम अमगंवा वार्ड न. 15 नया मोहल्ला थाना जैतहरी जिला अनुपपुर (म.प्र.) (02) सोनू राठौर पिता महेश सिंह राठौर DOB 19.05.1999 पता ग्राम पाटन बिजली सब स्टेशन के पास वार्ड न.14 पोस्ट गोरसी थाना थाना जैतहरी जिला अनुपपुर (म.प्र.) (03) प्रदीप पटेल पिता स्व. आशीष पटेल DOB 22.07.1992 पता कुशालपुर गनपत सिंधी स्कूल के पास थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर (छ.ग.) हाल मुकाम स्कूल मोहल्ला सेंदुरी रेल्वे स्टेशन छुल्हा के पीछे थाना अनुपपुर (म.प्र.) (04) किशन पटेल पिता राम किशोर पटेल DOB 01.07.2002 पता ग्राम सेमरा पटेल ढाबा के पास पोस्ट करकी थाना जयसिंहनगर जिला शहडोल (म.प्र.) को थाना गौरेला के अपराध क्रमांक 524/2023 धारा 20 (B) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।विदित हो कि प्रकरण में गिरफ्तार विश्वनाथ राठौर पिता स्व. शिव कुमार राठौर में का पूर्व आपराधिक इतिहास वृत्त चेक करने पर वर्ष 2017 में थाना रतनपुर जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक 257 /2017 धारा 20 (b) NDPS Act., थाना सिंहपुर जिला शहडोळ के अपराध क्रमांक 335 /2021 धारा 392, 411 भादवि, अपराध क्रमांक 336 /2021 धारा 399, 402 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट थाना जैतपुर जिला शहडोळ के अपराध क्रमांक 253 /2019 धारा 20 (b) NDPS Act. के तहत अपराध कायम है ।
इसी प्रकार सोनू राठौर पिता महेश सिंह राठौर का पूर्व आपराधिक इतिहास वृत्त चेक करने पर थाना जैतहरी में अपराध क्रमांक 44 /2013 धारा 323, 341, 354, 34 IPC कायम है । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. सौरभ सिंह ,उपनिरी. सनत मात्रे, सउनि. अरविन्द मिश्रा, प्र.आर. पियूष तिर्की आर. सन्नी कोशले, आर. हर्ष गहरवार और साइबर सेल से सउनि. मनोज हनोतिया,प्र.आर. रवि त्रिपाठी, प्र.आर.चौपाल कश्यप, आर. राजेश शर्मा, आर. सुरेन्द्र विश्वकर्मा, आर. महेंद्र परस्ते आर. दुष्यंत मसराम की भूमिका महत्वपूर्ण रही हैं ।