Blog
अवैध उत्खनन और परिवहन करने वाले वाहन पकड़ाए….खनिज विभाग ने की दिखावे की कार्रवाई….खानापूर्ति कर निभाई छोटी सी जिम्मेदारी….
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर / कलेक्टर की फटकार और नई सरकार को दिखाने के लिए खनिज विभाग भी अब दिखावे की कार्रवाई करने लगा है….इसी क्रम में इन दिनों दिखावे के लिए कार्रवाई की जा रही है….दरसल खनिज अमला ने अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोकथाम हेतु ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया… जिसमे विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध परिवहन के कुल 5 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
उक्त में दो हाइवा अन्य ज़िलों से परिवहन करते पाये गये अन्य तीन ट्रेक्टर बिलासपुर ज़िले के हैं। उल्लेखनीय है की इसके पूर्व भी विभाग द्वारा ज़िले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कुल 11 प्रकरण विभिन्न क्षेत्रों में दर्ज़ किए गये हैं। इन सभी वाहनों पर खनिज नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।