शादी के बाद दुल्हन विदा करवा ला रहे दूल्हे की कार को ट्रक ने ठोका…. दूल्हा दुल्हन समेत पांच की मौत…..
खासखबर छत्तीसगढ़ जांजगीर चाम्पा। शादी के बाद दुल्हन को लेकर वापस लौट रहे दूल्हे की कर को ट्रक में सामने से ठोकर मार दिया है ठोकर में दूल्हा दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई है हादसे में तीन पुरुषों दो महिलाओं की मौत हुई है मामला थाना क्षेत्र का है।
बलौदा के ओम सोनी का परिवार शिवरीनारायण में बेटे शुभम की शादी कर वापस बलौदा लौट रहा था। नई बहू के साथ दूल्हा ड्राइवर और कर में पांच लोग सवार थे। तभी सुबह 5:00 बजे मुरमुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया झूलन के पास सामने से आ रही ट्रक से उनकी कर की टक्कर हो गई।
कर के टक्कर में कर के इंजन में आग लग गई और मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया। घटना में दूल्हे की हालत बहुत नाजुक थी। जिसे उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया है।
हादसे के बाद कार में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर मंगवाई गई। जिसमें पानी मार कर कार की आग को बुझाया।
हादसे में 25 वर्षीय दूल्हा शुभम सोनी पिता ओमप्रकाश सोनी, 22 वर्षीया दुल्हन नेहा सोनी पिता गुलजारी सोनी, दूल्हे के 50 वर्षीय पिता ओम प्रकाश सोनी, दूल्हे के फूफा 66 वर्षीया गुलजारी सोनी, बुआ खेती सोनी की मौत हुई है। जानकारी लगने पर मुलमुला थाना प्रभारी सागर पाठक मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा का ट्रक चालक की तलाश कर रहे हैं।