मौक़ा पाकर बाइक चोरी करने वाले शातिर चोर को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार…. आरोपी के कब्जे से चोरी गये बाइक बरामद
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर /दरसल
प्रार्थी पुरूषोत्तम गढेवाल रिपोर्ट दर्ज कराया कि दर्ज कराया कि दिनांक 09-05-2023 को रात्रि में यह अपने मोटर सायकल हीरो एच एफ डिलक्स लाल / काला क्रमांक सीजी 10 डब्लू 6709 इंजन नंबर HA11EKE9M06570 चेचिस नंबर MBLHA11ANE9M06490 कीमती 20,000 रूपये से ग्राम कुकदा बरात गया था, अपनी उक्त मोटर सायकल को ग्राम कुकदा में धनसाय सूर्यवंशी घर के सामने रोड किनारे खड़ी कर खाना खाने अंदर शादी घर चला गया था, रात्रि करीबन 2.00 से 02.30 बजे मध्य खाना खाकर वापस आकर देखा मो.सा. वहां पास नही था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लांक तोड़कर या खोलकर चोरी कर ले गया हैं। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था । प्रकरण मे विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिली की एक धीरेन्द्र टंडन नामक व्यक्ति अपने किराये के मकान के पास चोरी की मोटर सायकल छिपाकर रखा हैं
जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार मुख्यालय जिला बिलासपुर को देने पश्चात दिशा निर्देश प्राप्त कर विशेष टीम तैयार कर मुखबीर के बताये स्थान उषा वस्त्रालय सीपत के पास मौके पर जाकर दंबिस देने पर एक व्यक्ति मिला जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम धीरेन्द्र टंडन बताया जो घटना दिनांक को ग्राम कुकदा से एक मोटर सायकल एच एफ डीलक्स काले रंग का जिसका नंबर सीजी 10 डब्लू 6709 को चोरी कर अपने किराये के मकान में लाकर रखना एवं कुछ दिन बाद महामाया चौक बिलासपुर एवं गनियारी से काले रंग का पल्सर, एचएफ डीलक्स लाल काला रंग का एक प्लेटिना लाल काले रंग का चोरी किया था जिसको विक्की सूर्यवंशी पोंडी के पास पच्चीस हजार रूपये में बेचना तथा एक नग एचएफ डीलक्स काला लाल रंग का तथा एक नग प्लेटिना मोटर सायकल अब्दुल कलाम पोंडी खैरवार पारा को पांच हजार रूपया में बिक्री करना एवं मस्तुरी बाजार के पास से एक नग मोटर सायकल स्पलेंडर काला नीला रंग का तथा एक नग स्पलेंडर काला सफेद रंग को दुर्गेश खरे निवासी सीपत के पास आठ हजार रूपये में बिकी करना तथा एक सुपर स्पलेंडर सिल्वर काले रंग तथा एक यामहा काला सिल्वर रंग का प्रदीप सूर्यवंशी साकिन गुडी के पास दस हजार रूपये में बिकी करना इस तरह अलग अलग दिनों में कई जगहों में घूम घूम कर चोरी करना तथा गाडियो को विक्की, अब्दुल कलाम दुर्गेश खरे एवं प्रदीप सूर्यवंशी को बेचना तथा एक मोटर सायकल मै अपने पास अपने किराये के मकान के पास छिपाकर रखना बताया उक्त चोरी डिलक्स सीजी 10 डब्लू 6709 को अब्दुल कलाम निवासी खैरवार पारा के पास बिकी करना बताये जिससे विधीवत प्रार्थी पुरूषोत्तम से पहचान कार्यवाही कराया जो अपना मोटर सायकल होना बताया जिससे विधिवत अब्दुल कलाम पिता सुबरात उम्र 22 साल निवासी खैरवारपारा पोडी थाना सीपत जिला बिलासपुर जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया हैं। जो आरोपी अब्दुल के खिलाफ अपराध धारा 411.34 भादवि का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी धीरेन्द्र टंडन अब्दुल कलाम को न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है। मोटर सायकल एचएफ
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्रधान आरक्षक 1102 कौशल वस्त्रकार धीरज कश्यप प्रदीप सोनी चंद्रप्रकाश भारद्वाज साइबर सेल प्रभारी कृष्णा साहू प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप बलवीर सिंह आरक्षक सरफराज सुरेंद्र सिंह प्रशांत राठौर निखिल जाधव की विशेष भूमिका रही की विशेष भुमिका रही।