Blog

किराना दुकान मे फ्रीज़ के नाम से 10 हजार की ठगी करने वाले आरोपी को बेलगहना पुलिस ने किया गिरफ्तार

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर / दिनांक 21.06.2022 को ग्राम उपका मे प्रार्थी गजेंद्र जायसवाल के किराना दुकान मे कोको कोला और फ्रिज देने की बात पर 10 हजार की ठगी कर दिया जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सादर का अपराध क़ायम कर विवेचना मे लिया गया था.घटना के बारे मे वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया. मुखबिर से सूचना मिला की आरोपी बिलासपुर जूना पारा मे फिर से छदम नाम से ठगी करने की फिराक मे घूम रहा है, सूचना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह(भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिद्धार्थ बघेल कोटा के दिशानिर्देश में टीम गठित कर आरोपी परविंद्र सिंह उर्फ़ जशमित सिंह उर्फ़ शामिसिंह पड़वार पिता शमशेर सिंह उम्र 34 सा राजीव गाँधी वार्ड मुड़वारा थाना सिटी कोतवाली जिला कटनी म प्र को आज दिनांक 11.12.23 को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे ASI अशोक मिश्रा, आर. देवेंद्र शर्मा, रवि कवर, कौशल बिंझवार की विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *