IPS राहुल भगत बन सकते है सीएम के सेकेट्री….
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर /रायपुर । लगता है छत्तीसगढ़ में आईएएस अफसर के सीएम सचिव बनने की परंपरा टूटने जा रही है…ऐसी चर्चा पुलिस मुख्यालय से मंत्रालय की ब्यूरोक्रेसी में होने लगी है…इस बार सीएम सचिव आईपीएस अफसर को बनाए जाने की चर्चा होने लगी है। इस पद के लिए 05 बैच के आईपीएस राहुल भगत का नाम लिया जा रहा है। भगत मनोनीत सीएम विष्णु देव साय का विश्वस्त अफसर हैं। मोदी 1.0 में केंद्रीय राज्य मंत्री रहे साय के विशेष सचिव रहे हैं। दोनों ने एक दुसरे के साथ दो वर्ष का कार्यकाल पूरा किया था। ऐसे में समझा जा रहा है कि भगत पुन श्री साय को ज्वाइन कर सकते हैं। राज्य प्रशासन में ऐसा यह दूसरा पद होगा जिसमे आईएएस की जगह आईपीएस नियुक्त किया जाएगा। इससे पहले कांग्रेस सरकार ने आईएएस के कैडर पोस्ट पर सीपीआर के पद पर वरिष्ठ आईपीएस दीपांशु काबरा को पोस्ट कर चुकी है। वैसे सीएम प्रमुख सचिव के पद के सुबोध सिंह, कुनकुरी मूल के आईएएस सुनील जैन का भी नाम चर्चा में है।