Blog
भाजयुमो ने डिप्टी सीएम का किया ऐतिहासिक स्वागत….जगह-जगह फूलो की माला और बुके देकर किया यादगार स्वागत…
खासखबर बिलासपुर। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद सीएम के रूप में विष्णु देव साय को चुना गया….इसी तरह प्रदेश में दो डिप्टी सीएम भी बनाया गया जिसमे एक विजय शर्मा और दूसरे अरुण साव शामिल है….डिप्टी सीएम बनने के बाद अरुण साव पहली बार बिलासपुर पहुंचे….जिनका भव्य स्वागत किया गया….दरसल भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व प्रभारी जशपुर राहुल सराफ के नेतृत्व में स्मार्ट रोड चौक पर नवनियुक्त उप मुख्यमंत्री अरुण साव का भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर निखिल केशरवानी, सुयश गर्ग, श्यामल तिवारी,धनंजय गोस्वामी, श्रेयस अवस्थी, सचिन सोनी, अमन सोनी, साहिल साहू, अटल सोनी सहित भाजयुमो कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहें।