Blog
अक्षत कलश का वितरण समारोह एवं भव्य यात्रा का आयोजन पेंड्रा में….भक्तो ने उठाया दर्शन का लाभ…शामिल हुए लोग
खासखबर जीपीएम / अयोध्या से आए अक्षत कलश का वितरण समारोह एवं भव्य यात्रा का आयोजन पेंड्रा के श्री राम मंदिर पुरानी बस्ती में सम्पन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोग अयोध्या से आय आमंत्रण स्वरूप अक्षत कलश का दर्शन लाभ उठाया और नगर भ्रमण कर दुर्गा चौक से मरवाही, गौरेला और पेण्ड्रा प्रखंड में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को पूरे जिलों में आमंत्रण के लिये अक्षत कलश को भेजा गया।
जिसमे स्वामी परमात्मानंद जी, स्वामी कृष्ण प्रापन्नाचार्य,
प. रावेन्द्र शुक्ला महराज जी,
प. राजकुमार तिवारी जी,
विनय कुमार पांडेय(सह-अर्चक पुरोहित), प.सन्दीप शुक्ला, सहित
विश्व हिन्दू परिषद/बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।