छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा OBC समाज,यादव समाज है…..गजेन्द्र यादव को मंत्रीमंडल में जगह मिलना ही चाहिए
खासखबर रायपुर / छत्तीसगढ़ के संपूर्ण यादव समाज का यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से विनम्र अपील है कि विधायक गजेन्द्र यादव को राज्य के भाजपा सरकार की मंत्रीमंडल में जगह देकर समाज को प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान करें. …..गजेन्द्र के पिता बिसराराम यादव की प्रदेश में RSS की जड़े मजबूत करने करने में महत्वपूर्ण भूमिका है .अपने पिता के सानिध्य में काम करते हुए गजेन्द्र को भी प्रशासन एवं संगठन के कार्यों की अच्छी समझ है वे “अविभाजित मप्र के मुख्य मंत्री रहे स्व मोतीलाल वोरा” के बेटे व तीन बार के विधायक कद्दावर नेता “अरुण वोरा” को 48 हजार से भी अधिक मतों से हराकर विधायक चुने गए हैं .
दुर्ग जिले की छ: विधानसभा सीटों में से 4 पर भाजपा प्रत्याशियों ने विजय दर्ज की है लेकिन दुर्ग शहर की सीट पर पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले भाजपा के गजेन्द्र यादव ने तीन बार विधानसभा चुनाव जीत चुके कांग्रेस के बड़े चेहरे अरूण वोरा को जिले में सबसे बड़ी और करारी शिकस्त दी है। भाजपा ने इस सीट पर गजेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया जो कि आरएसएस पृष्ठभूमि के हैं दुर्ग निगम में वे सबसे कम उम्र के पार्षद भी रहे हैं। राज्य आयुक्त स्काऊट गाइड के रूप में उनके कार्य कुशलता की राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं वरन विदेशो में भी चर्चा रही है भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही नतीजतन टिकट मिलते ही गजेंद्र जमीनी स्तर पर जनसंपर्क में जुटे रहे। दुर्ग की जनता पर गजेंद्र का जादू इस तरह चला कि मतदान करने वाले 1 लाख 51 हजार 88 वोटर्स में से लगभग 64 फीसदी लोगों ने उनको वोट किया है। गजेंद्र को 96 हजार 651 वोट मिले जबकि अरूण वोरा को 48 हजार 376 मतों पर ही संतोष करना पड़ा।
छत्तीसगढ़ में यादव समाज की संख्या सभी समाज से ज्यादा है सबसे ज्यादा वोट बैंक आदिवासी समाज के बाद यादव समाज का ही है. ऐसे में यदि वर्तमान भाजपा की सरकार इतनी बड़ी समाज की अवहेलना करती है तो लोकसभा में इसकी दुष्परिणाम भी हो सकता है. विपक्ष इस बात की मौका तलाश कर रही है.
हमारा इतना ही कहना है कि प्रदेश के पिछड़ा वर्ग में यादवों की बड़ी आबादी प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस से टिकट प्राप्त करने वाले यादव समाज के प्रत्याशियों ने 80 प्रतिशत जीत हासिल की है स्व हेमचंद यादव के बाद प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल यादव समाज को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है….वर्तमान सरकार के मंत्रीमंडल में गजेन्द्र को शामिल कर यादव समाज को प्रतिनिधित्व का अवसर दिया जाना चाहिए….