शैलेंद्र नगर अमेरी में निकली अक्षत कलश यात्रा,गाजे बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने किया स्वागत
खासखबर बिलासपुर। 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरे देश भर में मनाने की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में आज शहर के विभिन्न स्थानों से भजन कीर्तन तथा गाजे बाजे के साथ अक्षत कलश यात्रा निकाली गई और घर-घर पहुंच कर अयोध्या में रामलला के दर्शन का निमंत्रण दिया गया। इसी कड़ी में आज शैलेंद्र नगर कॉलोनी अमेरी में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से अयोध्या से प्राप्त अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली गई और घुरू अमेरी तथा क्षेत्र के विभिन्न आवासीय कॉलोनी में पहुंचकर 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने-अपने घरों में दीप जलाने की अपील की गई तथा प्रत्येक मोहल्ले में वार्ड में भजन कीर्तन तथा उत्सव का माहौल बनाने की अपील शैलेंद्र नगर विकास समिति ने की है।
अक्षत कलश यात्रा में भजन मंडली के जग्गू श्रीवास अशोक सिंह ठाकुर रमेश श्रीवास, अशोक श्रीवास, महिला मंडली की अनीता शुक्ला ,माही जायसवाल, सुमित्रा त्रिपाठी कुमकुम गोस्वामी सुमन ,अग्रहरि ,वैजयंतीअग्रहरि के अलावा शैलेंद्र नगर कल्याण समिति के अध्यक्ष श्यामलाल सोनी संरक्षक शिवकुमार वर्मा, बद्री प्रसाद गुप्ता, सचिव पीडी माणिक श्रीमती उषा वर्मा, श्रीमती मधु गुप्ता ,श्रीमती शकुंतला सोनी ,श्रीमती सोनू त्रिपाठी के अलावा काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे ।
अक्षत कलश यात्रा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर शैलेंद्र नगर अमेरी तथा मुख्य मार्ग में भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंची।त्र यात्रा के दौरान सभी परिवारों ने अपने अपने-अपने घरों के सामने अक्षत कलश की आरती एवं पूजन किया गया तथा 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए सभी को आमंत्रित किया गया । अक्षत कलश यात्रा के समापन पर मंदिर में सभी को अक्षत निमंत्रण पत्र दिया गया । प्रसाद भोग का वितरण किया गया।