राष्ट्रीय पाठशाला में विज्ञान मॉडल व पाक कला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…..
खासखबर बिलासपुर/ राष्ट्रीय पाठशाला में विज्ञान मॉडल व पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
मध्यम एवं निम्नआय वर्गीय विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा देने वाली नगर की प्रमुख शिक्षण संस्थान राष्ट्रीय उ.मा.शाला में अध्ययनरत् विद्यार्थियों की प्रतिभा के विकास के दृष्टिकोण से अनुपयोगी सामग्रियों से नवीनत्तम बहुपयोगी विज्ञान मॉडल व पाक कला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें शाला के छात्र व छात्राओं द्वारा अपनी प्रतिभाओं के अनुरुप विभिन्न प्रकार के बहुपयोगी प्रादर्श पस्तुत किये गए, इसी प्रकार छात्राओं ने अपनी पाक कला का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार के नवीन अनूठे व्यंजनों का पाक सज्जा सहित प्रस्तुति दी। इस आयोजन के संयोजक मेहता सांइंटिफिक वर्क्स के कुशल निर्देशन व निर्णायक मंडल वेदप्रकाश अग्रवाल, अक्षय मेहता, सुजीत अग्रवाल, मानिक भट्टाचार्य व शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा इन प्रस्तुतियों का मूल्यांकन कर छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया। उक्त जानकारी प्राचार्य मानिक भट्टाचार्य द्वारा प्रदान की गई।