Blog

कोटा पुलिस ने पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में ग्राम शिवतराई हायर सेकेंडरी स्कूल में चलाया निजात अभियान

निजात अभियान कार्यक्रम में थाना कोटा थाना प्रभारी,पुलिस स्टाफ, पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्य एवं शिवतराई स्कूल के प्राचार्य/संकुल समन्वयक/स्टॉफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

खासखबर बिलासपुर / पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा बिलासपुर जिले में निजात अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नशा मुक्ति हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन थाना प्रभारी कोटा टी.एस.नवरंग के नेतृत्व में थाना कोटा क्षेत्र में लगातार निजात कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 12.01.2024 को ग्राम शिवतराई के हायर सेकेंडरी स्कूल में कोटा पुलिस तथा पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में निजात अभियान जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें नारकोटिक्स/ड्रग्स एवं अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही करने एवं नशे में होने वाले अपराध तथा नशे से होने वाले नुकसान से संबंधित जानकारी के बारे में बताया गया। इसके साथ ही साथ कोटा पुलिस द्वारा निजात अभियान स्लोगन नशीली पदार्थ को ना, जिंदगी को हां, नशा से करो दूरी जिंदगी जियो पुरी, नशा के तीन पहचान,अशांति, जिल्लत और अपमान, स्कूली बच्चों से स्लोगन कराया गया तथा थाना प्रभारी कोटा द्वारा बच्चों एंव महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध तथा अपराध से बचने के उपाय, यातायात जागरूकता एवं लगातार हो रही साइबर ठगी के संबंध में भी जानकारी देकर साइबर ठगी से बचने का उपाय तथा अन्य कानूनी के संबंध में जानकारी दिया गया।

निजात कार्यक्रम में थाना प्रभारी कोटा टी.एस.नवरंग एवं थाना स्टाफ, पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष पायल शब्द लाठ, उपाध्यक्ष चंचल सलूजा एवं सदस्यगण, हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य कुंजराम, संकुल समन्वयक अंजना चाकी, स्टॉप शिवरतन कश्यप, क्षेत्रपाल सागर, वर्मा सर, चंद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह, विक्रम सर, मल्होत्रा सर, उपाध्याय सर, श्याम सर, टी.आर.टोडर, मीना एक्का, खोमेश्वरी साहू, रंजीत सिंह श्याम, अश्वनी लहरे, जायसवाल सर तथा स्कूल के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *