घर में पेंटिंग करने वाला निकला चोर….मौका पाकर किया था चोरी….हुआ गिरफ्तार
खासखबर बिलासपुर /सिटी कोतवाली थाना के अपराध क्रमांक 71 /2024 धारा 379 के प्रार्थी कामेश्वर सोनी ने बताया कि , रिपोर्ट दर्ज करवाया कि लगभग एक माह पहले उसके घर लिपाई पुताई का काम चल रहा था इसी दौरान उसके घर में काम करने वाला विक्रम सूर्यवंशी चोर भट्टी थाना कोटा ने पुताई करते-करते मौका पाकर उसके चांदी के जेवरात 8 जोड़ी पायल कुल 16 पायल को टिफिन में भरकर चोरी कर ले गया था जिसे संदेह के आधार पर थाना लाकर पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार किया और अपने कब्जे से 16 नग पायल कीमती लगभग 35000 निकाल कर गवाहों के समक्ष पेश किया …
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र कुमार जायसवाल,सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार के दिशा निर्देश पर थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर , सहाय उप निरीक्षक भानु पात्रे, आरक्षक प्रेम सूर्यवंशी ,आरक्षक गोकुल जांगड़े , आरक्षक सैयद नुरुल कादिर , ने तत्परता से कार्यवाही किया l