अखिल भारतीय हिंदुसभा के संदीप शुक्ला बनाए गए जिलाध्यक्ष…..प्रदेश में धर्मांतरण को रोकने बनाएंगे एक नई सनातनी टीम
खासखबर बिलासपुर। शहर के युवा और उत्साही सामाजिक कार्यकर्ता संदीप शुक्ला को अखिल भारतीय हिंदू महासभा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।उनकी इस नियुक्ति से हिंदू संगठन के युवाओं में उत्साह है।गुरुवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश संगठन ने उन्हें नई नियुक्ति करने और संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है।उन्होंने बताया कि जल्द ही सनातनियों को साथ लेकर वो एक मजबूत संगठन तैयार करेंगे जो हिंदुओं की बेहतरी के लिए काम करेगा। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के उद्देश्यों को लेकर चर्चा में संदीप शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि हमारे इस संगठन को बनाए जाने का प्रमुख उद्देश्य धर्मांतरण को रोकना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण एक बड़ी समस्या है जिसे रोकने के लिए एक जुट होकर सनातन धर्म की विचारधारा को प्रमुखता से सामने रख धर्मांतरण को रोकने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि इस प्रयास को हम शहर से लेकर गांव तक जाएंगे।सभी का प्रयास होगा कि प्रदेश में धर्मांतरण को रोका जाए। इसके लिए उन्हें अखिल भारतीय हिंदू महासभा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। बिलासपुर में कार्यकर्ताओं को जोड़ने की भी जिम्मेदारी दी गई है। जिससे सनातन धर्म की विचारधारा से लोगो को जोड़ा जाए और उन्हें धर्मांतरण को रोकने तैयार किया जाए।पत्रकार वार्ता के दौरान नारद श्रीवास,शिवांगी शुक्ला,संतोष अग्रवाल और करण पांडेय मौजूद रहे।