Blog

जिले के 125 धान खरीदी केंद्रों में पड़ा हुआ है 10 लाख क्विंटल धान…उठाव न होने से खरीदी केंद्र प्रभारी हुए परेशान….अनिश्चित कालीन हड़ताल पर ग….धरना देने से मचा हड़कंप

खासखबर सक्ति/ छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य में धान की खरीदी लगभग सम्पन्न हुए एक महीने हो गए हैं मगर अभी तक सक्ती जिले के 125 धान खरीदी केन्द्रों में धान लाखो क्विंटल धान अभी भी खुले आसमान के नीचे पड़े है जिससे धान का नुक़सान हो है

आपको बता दे की धान की स्टेक में दीमक, चूहा और बेमौसम बारिश का खतरा लगातार बना हुआ है जिसको लेकर मंडी प्रभारी परेशान नजर आ रहे हैं और अनिश्चित कालीन हड़ताल कर जेठा कलेक्टोरेट के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं

हड़ताल स्थल पर अभी तक एक भी अधिकारी नहीं पहुंचे

मंडी प्रभारियों की हड़ताल को अब 4 दिन हो गए हैं मगर अभी तक कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आया है जिससे जिला शासन प्रशासन पर भी नदारद होने का सवालिया निशान लगना लाजमी है

संग्रहण केन्द्र में अगर धान जाता तो नहीं होता मंडी प्रभारियो को दिक्कत

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी कर अब सीधा धान को रईस मिल भेजा जाता है जिससे सभी रईस मिलो में धान की स्टाक जायदा होने से मंडी फड़ में पड़े धान की डीओ नहीं कट रहा है जिससे धान का उठाव नहीं हो रहा है जिसकी रखरखाव को लेकर मंडी प्रभारियों में काफी परेशान व आक्रोशित है

मंडी प्रभारियों के सक्ती जिला अध्यक्ष एकलव्य चंद्रा ने बताया कि धान खरीदी पूर्ण हुए लगभग 25 दिन हो गया है मगर अब तक धान का उठाव नहीं होने से उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा चूहे और दीमक धान को बर्बाद कर रहे हैं साथ ही साथ धूप में धान सूखता जा रहा है, अगर इसी तरह धान उठाव नहीं होगा तो हमे जीरो शोर्टेज देने में भी भारी दिक्कत होगी और प्रभारियों को अपने घर से शॉर्टेज का पैसा वहन करना पड़ेगा।धरना स्थल पर सक्ति जिले के सभी मंडी प्रभारी उपस्थित रहे,

जिनमे मुख्यता जिला अध्यक्ष एकलव्य चंद्रा,उदित राम चंद्रा,बलवंत महंत,पुरषोत्तम राठौर,सुशील राठौर,नोरेंद्र राठौर, हुलेश्वर राठौर,रूपनारायण राठौर,रूपेंद्र जैसवाल,प्रभात जैसवाल,परमानंद जैसवाल,अश्वनी केवट,पीतांबर केवट,देशमुख शुक्ला,सुभाष साहू,पीतांबर साहू,बुद्धेश्वर साहू, सोहित बरेठ,लक्ष्मी केवट,धनंजय कश्यप,उसत राम चंद्रा,गोपी राठौर,पीतांबर श्रीवास,अरुण साहू,धनीराम साहू, तोष कुमार देवांगन, सत्रुघन साहू, गेस राम बंजारे,विनोद खूंटे,राजकुमार चंद्रा,दुलेश्वर चंद्रा,चूड़ामढ़ी चंद्रा,महादेव साहू,सजनदास महंत,परदेसी साहू,भागवत चंद्रा,प्रदीप कश्यप,हरप्रासाद कश्यप,संत राम कश्यप,राजेश केवट आदि प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *