Blog

जब आश्रम में पहुंचे बिना अनुमति के दो व्यक्ति….बंद कमरे में वार्डन से की बातचीत…जानिए आखिर क्या है पूरा मामला…पढ़ते रहिये “KKC”….

क्या अधिक्षिका AC के इशारे पर खुद को बचाने कोई नया कारनामा करनें जा रही हैं

आखिर अधिक्षिका नें क्यों शासन के बनाए नियमों का उल्लंघन करते हुए दो पुरषों को कन्या आश्रम में प्रवेश करने दिया

कौन है वह राजू जो पालकों को फोन करके धमका रहा है..और बच्चो को आश्रम भेजने की जिद्द कर रहा है

आखिर अधीक्षिका ने कैसे और क्यों दिया किसी अन्य व्यक्ति को पालको का नंबर

खासखबर छत्तीसगढ़ (KKC) ने आश्रम की खबर को प्रमुखता से उठाया और अधीक्षिका की खोली पोल

खासखबर बिलासपुर/ शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम खपरी तखतपुर में आज दोपहर लगभग 1:30 बजे दोपहर को दो पुरूष अधिक्षिका के साथ बंद कमरे में लगभग 2 घंटे क्या चर्चा कर रहे थे। उन्होंने अध्ययनरत बच्चों के पालकों का नम्बर क्यों लिया। अधिक्षिका से उन अज्ञात लोगों से क्या बातचीत हुई। वो लोग कौन थे। आदिवासी विकास विभाग के आयुक्त पालकों की शिकायत के बाद भी कार्यवाही कि जगह मौन हैं क्यों..

दरसल यह कहानी कुछ इस तरह से है….आश्रम की अधीक्षिका प्रेमा डाहिरे पर आरोप लगा है की वह आश्रम में रहने वाले बच्चो को मारती है पीटती है और प्रताड़ित करती है…यही नहीं पालको ने यह भी आरोप लगाया है की खाना तक कम देती है….बीमार होने पर घर वालो को फोन करके बुलाती है….लेकिन इलाज नहीं करवाती है….खैर यह तो होते रहता है मतलब किसी को पता नहीं चला तो सब ठीक है और अगर पता चला तो सब खेल खत्म….लेकिन अब इसमें बात यह हो रही है की आखिर इतना होने के बाद भी आखिर सहायक आयुक्त आखिर चुप क्यों है…क्यों कार्रवाई करने से हाथ कांप रहे है…क्यों अधीक्षिका पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है…इतने सारे शिकायत और सहायक संचालक की जाँच के बाद भी कार्रवाई नहीं होना एकदम समझ से परे है..फ़िलहाल यह तो क्लियर हो रहा है की सहायक आयुक्त अधीक्षिका को बचाने में पूरी तरह से रुचि ले रहे है अन्यथा और कोई रहता तो अब तक कार्रवाई हो गई रहती…जिसकी वजह से यह मामला काफी गरमा गया है….

इधर पालकों का कहना है की हमने आदिवासी समाज के अध्यक्ष से भी बातचीत की,जिन्होंने सहायक आयुक्त से बात करके कार्रवाई करने की मांग की है…और कार्रवाई नही होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है…

पालको का साफ़ कहना है की जब तक अधीक्षिका पर कार्रवाई नहीं होगी और उसे नहीं हटाया जाएगा तब तक अपने बच्चो को आश्रम नहीं भेजेंगे…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *