…जब आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष ने की फ़ोन पर चर्चा…..तब सहायक आयुक्त ने दिया आश्वासन…सुभाष ने कहा नहीं हुई कार्रवाई तो होगा आंदोलन
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर / शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम खपरी तखतपुर में हुए बवाल अब थमने का नाम नहीं ले रहा है…दरसल मासूम बच्चो के साथ हुई घटना को आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते ने भी नाराजगी जाहिर की है….फोन पर बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते ने *“खासखबर छत्तीसगढ़”* से कहा की निश्चित ही यह गंभीर मामला है…इस मामले में सहायक आयुक्त सीएल जायसवाल से उन्होंने फोन पर चर्चा की…उन्होंने साफ कहा की दोषी अधीक्षिका पर कार्रवाई हो और आश्रम से हटाया जाए..ताकि आदिवासी समाज को सड़क पर न उतरना पड़े…अन्यथा आदिवासी समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा…हालांकि सहायक आयुक्त ने प्रदेश अध्यक्ष से क़हा है की मैडम की शिकायत मिली है और जाँच भी हुई है…लेकिन इस मामले में सोमवार को ही कुछ कहा जा सकता है…इधर प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते ने कहा है की यह मामला गंभीर है और इसके लिए विभागीय मंत्री,कलेक्टर और विधायक से मिलकर आवेदन दिया जायेगा…ताकि इस तरह के मामले में लीपापोती न हो…